Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar इतनी लंबी बन गई कि Aditya Dhar को इसे दो पार्ट में तोड़ना पड़ा. फिल्म का पहला पार्ट इतना लंबा है कि ‘धुरंधर’, Jodhaa Akbar के बाद पिछले 17 साल की सबसे लंबी हिंदी फिल्म बन गई है. हालांकि आदित्य वो पहले फिल्ममेकर नहीं हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म को दो हिस्सों में तोड़कर रिलीज़ किया. उनसे पहले Anurag Kashyap की Gangs Of Wasseypur और Nishaanchi के साथ भी ऐसा हो चुका है. मगर कुछ फिल्ममेकर्स ऐसे रहे जो थिएटर मालिकों के सामने नहीं झुके. उन्होंने ओरिजिनल रनटाइम के साथ ही फिल्मों को सिनेमाघरों में उतारा.
रणवीर की 'धुरंधर' की लंबाई देखकर चौंक गए, ये 8 फिल्में उससे भी ज़्यादा लंबी थीं
रनटाइम के मामले में रणवीर सिंह की 'धुरंधर' इस सदी की छठी सबसे लंबी हिंदी फिल्म है. इस लिस्ट में शामिल एक फिल्म का तो पहला कट साढ़े 7 घंटे लंबा था.


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर पार्ट 1’ की लंबाई 3 घंटे 32 मिनट है. ये इसे रनटाइम के लिहाज़ से सबसे लंबी हिंदी फिल्मों में से एक बनाता है. हालांकि अभी इसे सेंसर बोर्ड के पास भेजे जाने की तैयारी चल रही है. यदि वहां इसमें कुछ काट-छांट होती है, तो इसका फाइनल रनटाइम कुछ कम हो सकता है. अब जब फिल्मों की लंबाई की बात छिड़ ही गई है, तो हम आपको उन 8 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे लंबी फिल्मों में गिना जाता है.
1. तमस (1988)गोविंद निहलानी के डायरेक्शन में बनी 'तमस' ओरिजिनली एक टीवी मिनी-सीरीज़ थी. शुरुआत में इसे दूरदर्शन पर 6 पार्ट्स में टेलीकास्ट किया गया था. बाद में मेकर्स ने इन सभी एपिसोड्स को सिंगल मूवी की तरह एडिट करके फीचर फिल्म में बदल दिया. उस वक्त इसकी टोटल लेंथ 298 मिनट यानी 4 घंटे 58 मिनट की थी. ये बात इसे टेक्निकली सबसे लंबी हिंदी फिल्म बनाता है. इसमें ओम पुरी, दीपा शाही, अमरीश पुरी, सुरेखा सीकरी, एके हंगल और पंकज कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

ओरिजिनल थिएट्रिकल रिलीज़ के लिहाज़ से देखें तो जेपी दत्ता की 'LOC कारगिल' सबसे लंबी हिंदी फिल्म है. इस वॉर ड्रामा का रनटाइम 4 घंटे 15 मिनट है. फिल्म में 30 से अधिक एक्टर्स कास्ट किए गए थे. इनमें संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, रवीना टंडन, मोहनिश बहल, नम्रता शिरोडकर, रानी मुखर्जी, ईशा देओल, करीना कपूर खान, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और मनोज बाजपेयी जैसे नाम शामिल हैं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. हालांकि इसे भारत में बनी अच्छी वॉर फिल्मों में गिना जाता है.

राज कपूर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का थिएट्रिकल रनटाइम 4 घंटे 4 मिनट का था. कुछ डीवीडी वर्जन में इसकी लेंथ 3 घंटे 44 मिनट और 2 घंटे 2 मिनट ही भी रही है. फिल्म की लेंथ देखकर इसमें दो इंटरवल रखे गए थे. इससे पहले ‘संगम’ वो इकलौती फिल्म थी, जिसमें दो इंटरवल थे. 'मेरा नाम जोकर' के बाद आज तक किसी और हिंदी फिल्म में दो इंटरवल नहीं रखा गया. ‘मेरा नाम जोकर’ में राज कपूर के अलावा सिमी ग्रेवाल, राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, धर्मेंद्र, पद्मिनी कोल्हापुरे, दारा सिंह और ऋषि कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

राज कपूर की ‘संगम’ 1964 की सबसे बड़ी हिट थी. राज कपूर के साथ इसमें वैजयंतीमाला और राजेन्द्र कुमार भी नज़र आए थे. रिलीज़ के वक्त देश की सबसे लंबी फिल्म होने का रिकॉर्ड भी इसके नाम पर ही था. फिल्म का टोटल रनटाइम 3 घंटे 58 मिनट का है. ये ऐसी पहली मूवी थी जिसमें दो इंटरवल का कॉन्सेप्ट लाया गया था. 'संगम' अपने दौर की सबसे महंगी फिल्म थी. साथ ही ये देश की ऐसी पहली मूवी थी जिसे विदेशी लोकेशंस पर शूट किया गया था.

आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ का फर्स्ट कट 7 घंटे 30 मिनट के आसपास का था. मगर थियेट्रिकल रिलीज़ के लिए इसे काफ़ी ट्रिम किया गया. इसके बाद भी ये मूवी 224 मिनट यानी 3 घंटे 44 मिनट लंबी थी. दूसरे शब्दों में कहें तो मेकर्स को लगभग आधी फिल्म काटनी पड़ी. आमिर खान खुद भी इसे 3 घंटे की ही बनाना चाहते थे. मगर स्टोरी की डिमांड को देखकर उन्हें 3 घंटे 44 मिनट लंबी फिल्म के लिए हामी भरनी पड़ी.

साल 2000 से लेकर अबतक, 24 हिंदी फिल्में ऐसी हैं, जिनका रनटाइम 3 घंटे से अधिक का रहा है. लेंथ के मामले में 'धुरंधर' इस सदी की छठी सबसे लंबी हिंदी फिल्म है. टॉप 2 पर LOC कारगिल' और 'लगान' हैं. तीन अन्य फिल्मों की सूची इस प्रकार है,
6. सलाम-ए-इश्क (2007)‘सलाम-ए-इश्क’ डिजिटल रिलीज़ पाने वाली देश की पहली फिल्म थी. ये एक एंथोलॉजी फिल्म थी. इस फिल्म में 6 अलग-अलग लव-स्टोरीज़ दिखाई गईं. इस वजह से इसका रनटाइम 3 घंटे 36 मिनट का हो गया. इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जूही चावला, अक्षय खन्ना, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अभिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी ये फिल्म 3 घंटे 35 मिनट लंबी है. आमतौर पर सिनेमाघर किसी भी फिल्म के दिनभर में 4 शोज़ चलाते हैं. मगर ‘मोहब्बतें’ की लेंथ के कारण कई जगहों पर इसे केवल 3 शोज़ ही दिए जा सके थे. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

8. जोधा-अकबर (2008)
‘लगान’ के अलावा आशुतोष गोवारिकर की ‘जोधा-अकबर’ भी सबसे लंबी हिंदी फिल्मों में से एक है. इसकी लेंथ 3 घंटे 34 मिनट की है. फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल्स किए थे.
वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' पर यामी गौतम ने कहा- 'मैं अंदर से हिल गई, स्क्रिप्ट पढ़ते ही मेरी आंखों में आंसू थे...'













.webp)
.webp)





.webp)

