The Lallantop

साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बनने के लिए 'धुरंधर' को कमाने होंगे 31 हजार करोड़ रुपए!

'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर सबको पछाड़ देगी. मगर 50 लाख में बनी इस फिल्म से कभी आगे नहीं निकल पाएगी.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' ने दूसरे संडे को भारत में ही 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था!

Aditya Dhar की Dhurandhar साल 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसने दो हफ़्ते के भीतर ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरे नंबर पर Vicky Kaushal की Chhaava है. वहीं टॉप पर Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 का दबदबा बना हुआ है. इन दोनों फिल्मों का लाइफ़टाइम कलेक्शन 800 करोड़ रुपये से ऊपर है. संभावना है कि Ranveer Singh स्टारर ये फिल्म इन सबको पीछे छोड़ देगी. मगर मुनाफ़ा कमाने के मामले में ये गुजराती फिल्म Laalo: Krishna Sada Sahayate से कहीं पीछे है. और उससे आगे निकल पाना शायद ही किसी फिल्म के बूते की बात है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर' ने अब तक दुनियाभर में 664.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब इस फिल्म की मेकिंग का गणित समझते हैं. ‘धुरंधर’ के दोनों पार्ट्स को बनाने में 280 करोड़ रुपए का खर्च आया. यानी पहले पार्ट की लागत लगभग 140 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस हिसाब से देखें, तो इसने अब तक अपने बजट का 375.36 परसेंट मुनाफ़ा कमा लिया है. 130 करोड़ के बजट पर बनी 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 807.91 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे फिल्म का प्रॉफिट लगभग 521.47 परसेंट रहा था.

जहां तक 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसर 'कांतारा: चैप्टर 1' की बात है, इसे बनाने पर 125 करोड़ रुपये की लागत आई थी. मूवी का लाइफ़टाइम कलेक्शन 851.89 करोड़ रुपये से अधिक रहा था. ये लागत से 581.51 परसेंट अधिक का मुनाफ़ा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 'धुरंधर' इन दोनों मूवीज़ के कलेक्शन और प्रॉफिट मार्जिन को पीछे छोड़ सकती है. बावजूद इसके, ये टेबल टॉपर बनने के आसपास भी नहीं है.

Advertisement

दरअसल, एक फिल्म ने कितनी कमाई की है, उसके साथ ये जानना भी ज़रूरी है कि उसे बनाने और प्रमोट करने पर कितना खर्च आया. मसलन, 300 करोड़ रुपये में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये कमा लेती है. वहीं दूसरी फिल्म, जिसे 50 करोड़ में बनाया गया है, 300 करोड़ रुपये कमाती है. अब सामान्य तौर पर 600 करोड़ रुपये कमाने वाली मूवी, 300 करोड़ कमाने वाली से बड़ी समझी जाएगी. मगर मुनाफे के मामले में 50 करोड़ वाली फिल्म आगे रहेगी.

300 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 100 परसेंट का प्रॉफिट कमाया. वहीं 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म का मुनाफ़ा 500 परसेंट का है. फिल्म ट्रेड में इस दूसरी फिल्म को फ़ायदे का सौदा माना जाएगा. ऐसा ही 'धुरंधर' के केस में भी होने जा रहा है. एक बार को ये 'छावा' और 'कांतारा: चैप्टर 1' के प्रॉफिट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है. मगर गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्ण सदा सहायते' को तो बिल्कुल नहीं.

'लालो' को केवल 50 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. इसने वर्ल्डवाइड 110.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये फिल्म की लागत से 22,050 परसेंट अधिक का मुनाफ़ा है. ये बात प्रॉफिट के लिहाज़ से ‘लालो’ को 2025 की सबसे बड़ी मूवी बनाती है. 'धुरंधर' इसे कभी पार नहीं कर पाएगी. एक बार को रणवीर सिंह की फिल्म इस 22 हजार परसेंट के मुनाफ़े को पीछे छोड़ना भी चाहे, तो जानते हैं उसे कितने पैसे कमाने होंगे? 31,010 करोड़ रुपये. जो कि 'टाइटैनिक' और 'अवतार 2' की कमाई से भी ज्यादा है.

Advertisement

वीडियो: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' के शो कश्मीर में जा रहे हाउसफुल

Advertisement