बीते अप्रैल में खबर आई थी कि Ranveer Singh और HanuMan के डायरेक्टर Prasanth Varma एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. फिल्म का टाइटल Rakshas बताया गया. ये प्रशांत के सिनेमैटिक यूनिवर्स का ही हिस्सा होगी जहां रणवीर नेगेटिव रोल निभाने वाले थे. फिल्म को लेकर पूरी प्लैनिंग हो गई थी. जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने वाला था. लेकिन अब खबर आ रही है कि रणवीर ने ये फिल्म छोड़ दी है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिव मतभेद के चलते रणवीर इस फिल्म से अलग हो गए हैं.
'राक्षस': 'हनुमैन' के डायरेक्टर की 300 करोड़ी फिल्म, जिसे रणवीर ने अचानक से छोड़ दिया!
HanuMan वाले Prasanth Varma की फिल्म Rakshas में Ranveer Singh नेगेटिव रोल करने वाले थे. सब कुछ फाइनल हो गया था, लेकिन फिर रणवीर फिल्म से अलग हो गए.

रिपोर्ट में बताया गया:
अप्रैल में फिल्म अनाउंसमेंट के फोटो शूट को लेकर रणवीर हैदराबाद आए थे. पूरे प्लान तैयार थे लेकिन अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होने वाला. रणवीर अब प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘राक्षस’ का हिस्सा नहीं हैं. क्रिएटिव मतभेद की वजह से रणवीर और प्रशांत के रास्ते अलग हो गए.
दोनों ने अलग-अलग तरह के समाधान पर विचार भी किया, लेकिन अब भविष्य में साथ काम करने के वादे के साथ दोनों अपने रास्ते चले गए हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि रणवीर अपने परिवार को समय देना चाहते हैं. वो फिल्मों की कहानियां इसलिए सुन रहे हैं ताकि उनके पास एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स रहें, लेकिन अभी उनकी पहली प्राथमिकता उनका परिवार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा था कि ‘राक्षस’ को 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जायेगा. ‘जय हनुमान’ की रिलीज़ से पहले प्रशांत ‘राक्षस’ की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं. रणवीर के प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद वो किसी दूसरे एक्टर को खोजेंगे.
कहा जा रहा है कि ‘राक्षस’ एक पीरियड फिल्म होगी जिसकी कहानी आज़ादी से पहले के समय में घटेगी. पिछली रिपोर्ट में बताया गया कि ‘राक्षस’ की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखे जा चुके हैं. मेकर्स ने प्री-विज़ुअलाइज़ेशन का काम भी पूरा कर लिया. ये वो स्टेज है जहां आपको आइडिया लग जाता है कि किरदार और उनकी दुनिया कैसी दिखेगी. बस फिल्म के फ्लोर पर जाने का इंतज़ार था. लेकिन अब रणवीर के फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स को नए सिरे से कास्टिंग शुरू करनी पड़ेगी.
बाकी रणवीर की कंफर्म हुई फिल्मों की बात करें तो अभी उस लिस्ट में सिर्फ दो नाम हैं – ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’. ‘डॉन 3’ को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे. यहां रणवीर के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. वहीं ‘शक्तिमान’ को मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर बेज़िल जोसेफ बनाने वाले हैं. बेज़िल ने इससे पहले ‘मिन्नल मुरली’ नाम की सुपरहीरो फिल्म भी बनाई थी.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'Don 3' ने बजट में पहली दोनों फिल्मों को दी मात...Don 3 इस फ्रैंचाइज़ की सबसे महंगी फिल्म