The Lallantop

अक्षय की 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने हनी सिंह के दम पर 50 करोड़ का केस ठोक दिया!

यो यो हनी सिंह के गाने 'लाल परी' के लिए मेकर्स को तीन अलग-अलग म्यूज़िक लेबल से राइट्स खरीदने पड़ गए हैं. इसमें उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ. अब जवाबी कार्रवाई शुरू हुई.

post-main-image
'हाउसफुल 5' का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Akshay Kumar की Housefull 5 का टीज़र आया और पचड़े में फंस गया. 09 मई को इसका टीजर अचानक यूट्यूब से हटा दिया गया. पता चला कि टीज़र में इस्तेमाल हुए गाने Laal Pari पर Mofusion Studios ने कॉपीराइट स्ट्राइक मार दिया है. इस गाने को Yo Yo Honey Singh ने कंपोज़ किया और गाया है. इन सब विवादों के बाद ने हनी सिंह ने लिखित रूप से घोषित किया है कि इस गाने के राइट्स उनके पास हैं. जो वो प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala को बेच चुके हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इसी आधार पर साजिद ने मोफ्यूजन स्टूडियोज और यूट्यूब पर 25-25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी. इसमें बताया गया,

"इस मजबूत सबूत के आधार पर प्रोड्यूसर ने कानूनी कारवाई करने का फैसला लिया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सम्मानित प्रोडक्शन हाउस में से एक है. उनकी महंगी और ग्रैंड फिल्म का टीजर बिना उनसे पूछे हटा दिया गया, जो कि बिल्कुल गलत था. इसलिए उन्होंने मोफ्यूजन स्टूडियोज के खिलाफ एक्शन लेना जरूरी समझा.

इस सोर्स ने आगे कहा,

"उन्हें (नाडिययाडवाला) यूट्यूब से भी शिकायत है. प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि अगर कोई कॉपीराइट क्लेम आया था, तो वीडियो हटाने से पहले यूट्यूब को उनसे संपर्क करना चाहिए था. खासकर जब उनके चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और पहले कभी उन पर कोई ऐसा आरोप नहीं लगा है. लेकिन यूट्यूब ने ऐसा नहीं किया और सीधे टीजर हटा दिया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन की लीगल टीम ने यूट्यूब से कहा है कि या तो वो टीजर री-अपलोड करें या हर्जाने के तौर पर 25 करोड़ रुपए की भरपाई करने के लिए तैयार रहें!"

हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब 'लाल परी' ऐसे किसी विवाद में पड़ी हो. इससे पहले ज़ी म्यूजिक ने भी इस गाने की धुन पर अपना दावा ठोका था. हालांकि उस क्लेम को आपस में ही सुलझा लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स को अब तक तीन अलग-अलग लोगों से इस गाने के राइट्स खरीदने पड़े हैं. पहले दिनेश प्रोडक्शंस से, फिर जी म्यूजिक से और अब मोफ्यूजन स्टूडियोज से. इसमें उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि हनी सिंह के लिखित दावे के बाद उन्होंने मोफ्यूजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

ख़ैर, ‘हाउसफुल 5’ मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और नाना पाटेकर भी शामिल हैं. ये इस फ्रैंचाइज़ की सबसे महंगी फिल्म है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका बजट 375 करोड़ रुपए है. ‘हाउसफुल 5’ को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.  

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई