The Lallantop

'रामायण' अनाउंस भी नहीं हुई, रणबीर ने फिल्म में डबल रोल निभा लिया

Nitesh Tiwari की Ramayana में Ranbir Kapoor का डबल रोल तो है ही Amitabh Bachchan को भी बहुत ज़रूरी रोल मिला है.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर की 'रामायण' की पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Nitesh Tiwari की Ramayana इन दिनों चर्चा में है. इसे लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं. कभी इसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी स्टार्स के रोल को लेकर. ताज़ा जानकारी ये आ रही है कि फिल्म में Ranbir Kapoor सिंगल नहीं बल्कि डबल रोल करेंगे. सिर्फ यही नहीं रिपोर्ट्स ये भी हैं कि पिक्चर से Amitabh Bachchan का नाम भी जुड़ गया है. उन्हें भी फिल्म में बहुत अहम रोल सौंपा गया है. क्या है पूरा मसला आइए समझते हैं.

Advertisement

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, 'रामायण' में एक तो भगवान राम का रोल निभाएंगे. दूसरा वो विष्णु के अवतार परशुराम का रोल भी प्ले करते दिखाई देंगे. पीपिंगमून ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

'' 'रामायण' में शिव के धनुष पिनाक के टूटने के बाद परशुराम और राम के बीच संघर्ष होता है. परशुराम, राम को विष्णु का धनुष तोड़ने को कहते हैं. जिसमें राम के सफल होने के बाद वो उन्हें विष्णु का ही अवतार मानते हैं. इसके बाद परशुराम अपनी तपस्या से पीछे हट जाते हैं. हालांकि परशुराम का रोल इस महाकाव्य में कम ही है मगर फिर भी मेकर्स इस चीज़ को बहुत ज़रूरी तरह से पर्दे पर फिल्माना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया है कि परशुराम वाला किरदार भी रणबीर खुद ही निभाएंगे. जिसके लिए उनके गेटअप और मेकअप पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है.''

Advertisement

इसी रिपोर्ट के मुताबिक 'रामायण' से अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है. वो जटाऊ की आवाज़ बनेंगे. भले ही फीज़िकली तौर पर फिल्म में दिखाई ना दें. मगर उनकी आवाज़ इस फिल्म में ज़रूर सुनाई देगी. रामायण में जटाऊ बहुत अहम माने गए हैं. ये वही हैं जिन्होंने मां सीता के हरण के वक्त उन्हें बचाते हुए अपने पंख खो दिए थे. बताया ये भी जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने जटाऊ के वीएफएक्स को असली जैसा दिखाने के लिए अमिताभ की आंखों का स्कैन भी किया है.

जानी-मानी वीएफएक्स कंपनी DNEG के फाउंडर नमित मल्होत्रा फिल्म को को-प्रोड्यूसर हैं. वो फिल्म के वीएफएक्स में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए बहुत बारीकी से काम किया जा रहा है. KGF स्टार यश भी पिक्चर के प्रोड्यूसर हैं. कहा जा रहा है कि वो मूवी में रावण का रोल प्ले कर सकते हैं. हालांकि इस पर अभी आधिकारिक मुहर लगना बाकी है. आधिकारिक कंफर्मेशन से ध्यान आया कि 'रामायण' फिल्म को लेकर अपडेट्स चाहे जितने भी आ रहे हों मगर पिक्चर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है.

09 सितंबर को ही एक और खबर आई कि 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. ऐसा शायद पहली ही बार हुआ होगा कि किसी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हो. उसे लेकर उसकी कास्टिंग-कहानी को लेकर इतनी सारी चर्चाएं हो चुकी हों मगर अभी तक ऑफिशियली इसके बारे में कुछ भी अनाउंस ना हुआ हो. एक बात ये भी है कि अगर पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली गई है तो अब रणबीर को परशुराम का रोल कैसे मिला. ये तो पहले से ही तय हुआ होगा कि इस रोल में किसे रखना है.

Advertisement

ख़ैर, ये फिल्म की माया फिल्म के मेकर्स ही जानें. चूंकी इन सारे अपडेट्स को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है तो दी लल्लनटॉप इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं करता. तमाम फैन्स और जनता के साथ हमें भी फिल्म अनाउंसमेंट का इंतज़ार है. 

वीडियो: रणबीर कपूर की 'रामायण' के कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया, लक्ष्मण के रोल के लिए किन-किन ऐक्टर्स ने मना कर दिया

Advertisement