Ranbir Kapoor और Yash स्टारर Ramayana में Shiamak Davar किसके लिए कोरियोग्राफी करेंगे? Atlee और Allu Arjun की AA22xA6 का म्यूजिक कौन तैयार कर रहा है? क्या Shahrukh Khan अपने बेटे Aryan Khan के डायरेक्शन में फिल्म करने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'रामायण' में रावण बने यश का शिव तांडव कोरियोग्राफ करेंगे ये श्यामक डावर!
श्यामक डावर कोरियोग्राफ करेंगे 'रामायण' के गाने, 100-200 डांसर्स को एक साथ ग्रैंड स्केल पर लाना उनका स्टाइल है.


# 'रामायण' में यश का तांडव स्तोत्र कोरियोग्राफ करेंगे श्यामक डावर!
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में म्यूजिक एक किरदार की तरह होगा. हान्स जिमर और एआर रहमान फिल्म के लिए ग्रैंड म्यूजिक तैयार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस फिल्म के लिए कोरियोग्राफी का जिम्मा श्यामक डावर को दिया गया है. इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में उन्होंने ये बात बताई. उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके अब तक के सारे प्रोजेक्ट्स से यूनीक काम होगा. 'रामायण' में कोरियोग्राफी का सबसे ज्यादा स्कोप शिव तांडव में नज़र आता है, जो रावण ने ही रचा था. संभवत: श्यामक यश के लिए शिव तांडव कोरियोग्राफ करेंगे. उनकी स्टाइल ऑफ कोरियोग्राफी में बड़े-बड़े डांस ग्रुप्स होते हैं. 100-100 डांसर्स को एक साथ दिखाना उनका स्टाइल है. देखना ये है कि 'रामायण' के ग्रैंड कैनवस के लिए श्यामक क्या तैयार करते हैं.
# पॉपुलर मपेट कैरेक्टर मिस पिगी पर बनेगी फिल्म
आइकॉनिक मपेट कैरेक्टर मिस पिगी पर फिल्म बनने जा रही है. जेनिफर लॉरेंस और एमा स्टोन इसकी लीड एक्टर्स तो हैं ही, इसे प्रोड्यूस भी यही दोनों कर रही हैं. लास कल्चरिस्टास पॉडकास्ट पर जेनिफर लॉरेंस ने बताया कि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले 'ओ, मैरी!' फेम कोल एस्कोला लिख रही हैं.
# आर्यन की फिल्म में लीड रोल करेंगे शाहरुख खान!
नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से करियर की शुरुआत करने वाले आर्यन खान अब बड़े पर्दे का रुख करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये उनकी दूसरी नहीं, तीसरी फिल्म है जिसमें उनके पिता शाहरुख खान लीड रोल करेंगे. आर्यन ने शाहरुख के साथ मिलकर फिल्म का बेसिक आइडिया लॉक कर दिया है. लेकिन ये प्रोजेक्ट 2027 से पहले शुरू नहीं हो पाएगा. फिलहाल आर्यन अपनी दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने पर ध्यान दे रहे हैं. संभवत: ये राज कॉमिक्स के कैरेक्टर सुपर कमांडो ध्रुव पर पर बेस्ड फिल्म होने वाली है. फिलहाल इस फिल्म की लिखाई चल रही है.
# 'आसा कूडा' वाले साई बना रहे एटली की फिल्म का म्यूजिक
पॉपुलर तमिल सॉन्ग 'आसा कूडा...' याद है ना. रील वर्ल्ड में ये गाना महापॉपुलर रहा है. ये गाना बनाने वाले म्यूजिक कम्पोज़र साई अभ्यंकर को एक बड़ी फिल्म मिल गई है. ये है एटली और अल्लू अर्जुन की साई-फाई फिल्म AA22xA6. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक़ एटली और साई की डील हो चुकी है. इस काम के लिए साई ने तीन करोड़ रुपये का साइनिंग अमाउंट लिया है.
# अक्षय की 'तीस मार खां' का सीक्वल बनाएंगी फराह खान?
अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है 'तीस मार खां'. मगर फराह खान इसका सीक्वल बनाने जा रही हैं. काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो पर फराह ने ये बात बताई. उन्होंने कहा, "तीस मार खां ने 15 साल पहले 65 करोड़ रुपये कमाए थे. ये कल्ट जेन ज़ी फिल्म है. जब भी फैन्स से पूछते हैं कि किस फिल्म का रीमेक बनना चाहिए. वो कहते हैं- तीस मार खां."
# 28 नवंबर को रिलीज़ होगी मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क'
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' के बैनर में बनी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' बनकर तैयार है. इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस हो गई. ये 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख इसमें लीड रोल में हैं. इस लव स्टोरी के गाने गुलज़ार ने लिखे हैं. म्यूजिक विशाल भारद्वाज का है और इस फिल्म के डायरेक्टर हैं विभु पुरी.
वीडियो: ‘रामायण’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- "ये सिर्फ मायथोलॉजी नहीं, हमारी हिस्ट्री है!"











.webp)






.webp)


