The Lallantop

राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल! 7 साल पुराने केस में कोर्ट ने सुनाया आदेश

2018 में Ram Gopal Varma की कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था. उसी पर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

post-main-image
राम गोपाल वर्मा का ये केस पिछले सात सालों से चल रहा है.

Ram Gopal Varma एक बार फिर से खबरों में हैं. उन्हें सात साल पुराने चेक बाउंस केस पर मुंबई की एक अदालत ने दोषी ठहराया है. कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को तीन महीने की जेल और उन पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट निकाला है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट में मंगलवार यानी 21 जनवरी 2025 को राम गोपाल वर्मा के सात साल पुराने चेक बाउंस वाले केस की सुनवाई थी. लगातार सात साल से इस केस पर सुनवाई हो रही है. मगर मंगलवार को इस सुनवाई में राम गोपाल वर्मा नहीं पहुंचे. इसी वजह से कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया और डायरेक्टर को तीन महीने की सज़ा सुना डाली. सिर्फ यही नहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट भी निकाला है. 

राम गोपाल वर्मा को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के सेक्शन 138 के तहत ये सज़ा सुनाई गई है. उन्हें दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने कहा है कि रामू को शिकायतकर्ता को तीन महीने के अंदर तीन लाख 72 हज़ार रुपये का मुआवज़ा देना होगा. राम ने भी कोर्ट के इस फैसले के बाद दो ट्वीट किए. लिखा, 

''अंधेरी कोर्ट और मुझसे संबंधित खबरों को लेकर मैं कहना चाहता हूं कि ये 7 साल पुराना 2 लाख 38 हज़ार रुपयों का केस है. ये केस मेरे एक्स एम्प्लॉई से जुड़ा हुआ है. मेरे वकील इस केस को अटेंड कर रहे हैं. मामला अभी कोर्ट में है मैं बस यही कहना चाहता हूं.''

केस की बात करें तो साल 2018 में उनकी कंपनी के खिलाफ एक चेक बाउंस का केस दर्ज करवाया गया था. शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया था कि उन्हें कंपनी की तरफ से उन्हें उनके पैसे नहीं दिए गए. वैसे 'सत्या', 'रंगीला' और 'कंपनी' जैसी मारक फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा अपनी पिछली कुछ फिल्मों से कुछ कमाल नहीं कर पाए. जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज़्यादा वित्तीय नुकसान भी हुआ है. खासकर कोविड 19 वाले दौर में. उस वक्त उन्हें अपने ऑफिस को भी बेचना पड़ा था.

ख़ैर, हाल ही में रामू ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. बतौर फिल्ममेकर उनका ये कहना है कि ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. फिल्म का नाम है Syndicate. एक्स पर पोस्ट करके राम गोपाल ने बताया कि ये फिल्म एक ऐसे ऑर्गनाइज़ेशन के बारे में होगी जो भारत के अस्तित्व को ही खतरे में डाल देता है. उन्होंने ये भी लिखा कि ये उनकी बनाई पिछली कुछ फिल्मों के पाप को धोने का काम करेगी. जल्द ही इसकी कास्टिंग और रिलीज़ डेट को लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी. 

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने साउथ सिनेमा की कमाई को लेकर क्या कह दिया?