The Lallantop

'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाया! 3 दिन में पूरा बजट वसूल लिया

'सैयारा' ने ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया जिसे करने में इस साल की बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की हालत खराब हो गई. इस फिल्म ने ना केवल रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली. बल्कि वीकेंड बीतने तक अपना पूरा बजट भी वसूल लिया. Mohit Suri की इस फिल्म ने मात्र तीन दिनों में 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये न्यूकमर्स की फिल्मों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 'धड़क' के नाम था. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 8.76 करोड़ रुपये कमाए थे. यही नहीं 'सैयारा' ने पहले दिन की कमाई के मामले में आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' को भी पीछे छोड़ दिया. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 19.05 परसेंट का उछाल आया. शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.

इस फिल्म का कुछ खास प्रोमोशन नहीं किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी से इसे काफी लाभ पहुंचा. रविवार को फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी हुई. इसने 48 परसेंट उछाल के साथ 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का डॉमेस्टिक कलेक्शन 83 करोड़ रुपये से ज़्यादा का हो चुका. एक ऐसी फिल्म जिसे करीब 60 करोड़ में बनाया गया हो, जिसके लीड में न्यूकमर्स हों, वहां ये आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं. फिल्म ने ना केवल अपना बजट वसूला है. बल्कि मात्र तीन दिनों में ही प्रॉफिट भी कमाने लगी.

Advertisement

मोहित सूरी की इस फिल्म के लीड अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं. ऐसे समय में जब बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में भी पिट जा रही हैं, इन दोनों एक्टर्स को जनता से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. न्यूकमर्स के लिहाज से ऐसा रिस्पॉन्स विरले ही मिलता है. इससे पहले ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर 'कहो ना...प्यार है' को जनता ने खूब पसंद किया था. उस फिल्म ने अपने लाइफटाइम में 44.28 करोड़ रुपये कमाए थे. न्यूकमर्स की अगली बड़ी हिट सीधे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के रूप में आई. तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कलेक्शन किया था. इन सबके बीच न्यूकमर्स की कई बड़ी-छोटी फिल्में आईं-गईं, लेकिन किसी को भी ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि अपना बॉक्स ऑफिस रन खत्म करते-करते 'सैयारा' कितने पैसे कमाती है. 

वीडियो: सैयारा की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर 2 का ट्रेलर पोस्टपोन किया

Advertisement
Advertisement