सिनेमा की सभी खबरें जानने के लिए एकदम सही जगह पहुंचे हैं. नीचे पढ़िए आर्यन खान की वेब सीरीज़, अजय देवगन की अगली फिल्म और प्रशांत वर्मा की ‘राक्षस’ से जुड़े सभी अपडेट्स.
"प्रियंका चोपड़ा ने मेरे साथ काम करने से इन्कार कर दिया"-रजनीश दुग्गल
'1920' फेम एक्टर रजनीश दुग्गल ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि प्रियंका चोपड़ा की वजह से उन्हें अपनी पहली फिल्म से निकाल दिया गया.

# नेटफ्लिक्स पर आएगी आमिर के बेटे जुनैद की पहली फिल्म
आमिर खान बेटे जुनैद खान ने अपने करियर की शुरुआत 'महाराज' नाम के पीरियड फिल्म से की थी. फिल्म लंबे समय से बनकर तैयार होने के बावजूद रिलीज़ नहीं हो पा रही थी. फाइनली पता चला है कि 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्टेड इस फिल्म में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी अहम रोल्स में नज़र आएंगी.
# आर्यन खान ने पूरी की अपनी वेब सीरीज़ की शूटिंग
आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज़ 'स्टारडम' की शूटिंग पूरी कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी केट काटती हुई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बॉबी देओल भी दिखाई दे रहे हैं. 'स्टारडम' में लक्ष्य ललवानी, बॉबी देओल और मोना सिंह जैसे एक्टर्स लीड रोल में नज़र आएंगे. खबरें हैं कि इस सीरीज़ में रणबीर कपूर और शाहरुख खान गेस्ट रोल्स में नज़र आ सकते हैं. 'स्टारडम' की रिलीज़ डेट अब तक नहीं आई है.
# 'मिशन मंगल' वाले डायरेक्टर की फिल्म अजय देवगन
डायरेक्टर जगन शक्ति ने अक्षय कुमार के साथ 'मिशन मंगल' नाम की फिल्म बनाई थी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अजय देवगन के साथ एक फिल्म के सिलसिले में बातचीत शुरू की है. अजय को आइडिया पसंद आया है. अगर सबकुछ सही रहा, तो अजय 2025 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. उससे पहले वो 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग खत्म करेंगे.
# दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी कमल हासन की 'इंडियन'
कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. खेल ये है कि 'इंडियन 2' 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि लोग दूसरे पार्ट की रिलीज़ से पहले पहली 'इंडियन' को फिर से देख लें. इसलिए उन्होंने 7 जुलाई से तमिल और तेलुगु भाषा में 'इंडियन' को रिलीज़ करने का प्लान बनाया है.
# "प्रियंका चोपड़ा ने मेरे साथ काम करने से इन्कार कर दिया"
'1920' फेम एक्टर रजनीश दुग्गल ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि प्रियंका चोपड़ा की वजह से उन्हें अपनी पहली फिल्म से निकाल दिया गया. सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में रजनीश ने बताया कि प्रियंका ने कहा कि वो एक न्यूकमर के साथ फिल्म नहीं करेंगी. इसलिए प्रोड्यूसर ने उन्हें फोन करके फिल्म से निकाल दिया.
# 'राक्षस' के डायरेक्टर बोले रणवीर के साथ फिल्म बंद नहीं हुई
पिछले दिनों खबर आई कि रणवीर सिंह 'हनुमान' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ 'राक्षस' नाम की फिल्म करने जा रहे हैं. उसके बाद बताया गया कि रणवीर ने किन्हीं वजहों से वो फिल्म छोड़ दी. अब फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत का कहना है कि उनकी फिल्म बंद नहीं हुई है. वो रणवीर से बातचीत कर इस प्रोजेक्ट को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो: 'डॉन 3' को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर से बात शुरू की, रणवीर सिंह के अपोज़िट हो सकती हैं