कुछ दिनों पहले Rajinikanth की फिल्म Jailer रिलीज़ हुई थी. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद इस फिल्म से रजनीकांत ने मजबूत वापसी की. फिल्म ने दुनियाभर से 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए 'जेलर' के प्रोड्यूसर Kalanithi Maran फिल्म से जुड़े लोगों को महंगे तोहफे और चेक दे रहे हैं. इसी सिलसिले में 'जेलर' के म्यूज़िक कंपोज़र Anirudh Ravichander को भी डेढ़ करोड़ रुपए की Porsche कार गिफ्ट मिली है. ये वही अनिरुद्ध हैं, जिन्होंने Shahrukh Khan की Jawan का भी म्यूज़िक बनाया है.
'जवान' के म्यूज़िक डायरेक्टर अनिरुद्ध को 'जेलर' के तगड़े म्यूज़िक के लिए डेढ़ करोड़ की कार गिफ्ट मिली
इससे पहले 'जेलर' के मेकर्स रजनीकांत को भी 1 करोड़ रुपए का चेक और BMW कार गिफ्ट कर चुके हैं. डायरेक्टर को भी तोहफे में मिली कार.

रजनीकांत की 'जेलर' को सन पिक्चर्स (Sun Pictures) ने प्रोड्यूस किया है. सन ग्रुप के मालिक हैं कलानिधि मारन. मारन ने बीते दिनों आई ‘जेलर’ फिल्म की कमाई में से रजनीकांत को एक करोड़ रुपए का चेक दिया. साथ ही उन्हें BMW X7 कार भी तोहफे में दी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार को भी पोर्शे कार गिफ्ट की. इस कड़ी में तीसरा नाम है अनिरुद्ध रविचंदर का. अनिरुद्ध ने 'जेलर' के लिए जो गाने बनाए थे, उसमें से 'कावाला', 'हुकुम' और 'रातामारे' चार्टबस्टर साबित हुए. इसलिए इस फिल्म के जश्न में उन्हें भी शामिल किया गया. कार का तो सबको पता चल गया, मगर ये नहीं बताया गया कि अनिरुद्ध को कितने रुपए का चेक दिया गया है.
साउथ में म्यूज़िक डायरेक्टर्स को बड़े सम्मान से ट्रीट किया जाता है. जब कोई फिल्म अनाउंस होती है, तो लीड एक्टर के साथ म्यूज़िक डायरेक्टर के नाम की भी घोषणा की जाती है. और फिर अनिरुद्ध तो फिलहाल तमिल सिनेमा के सबसे चर्चित म्यूज़िक कंपोज़र माने जाते हैं.
सनद रहे कि 'जेलर' ने सिर्फ दुनियाभर के सिनेमाघरों से 600 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म के म्यूज़िक राइट्स, सैटेलाइट राइट्स और स्ट्रीमिंग राइट्स से भी भारी रकम आती है. और रजनीकांत की फिल्म होने के नाते 'जेलर' ने अच्छा खासा प्री-रिलीज़ बिज़नेस कर लिया है. 'जेलर' ने नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से भी 125 से 150 करोड़ रुपए के बीच कमाई की है.
'जेलर' में रजनीकांत के साथ विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, सुनील, योगी बाबू, मोहन लाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को थलपति विजय की 'बीस्ट' बनाने वाले नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया था.
जहां तक बात रही अनिरुद्ध की, तो 'जवान' के लिए बनाए उनके गानों को हिंदी भाषी क्षेत्रों से कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि शायद अनिरुद्ध हिंदी फिल्म ऑडियंस के टेस्ट को पूरी तरह समझ नहीं पाए. इसलिए वो वैसे गाने डिलीवर नहीं कर पाए, जैसे गाने अमूमन शाहरुख खान की फिल्मों में होते हैं. ख़ैर, अभी फिल्म से तीन ही गाने बाहर आए हैं. जल्द ही 'जवान' का पूरा अल्बम रिलीज़ किया जाएगा. बाकी फिल्म देखकर बेहतर समझ आएगा कि फिल्म के अन्य गाने कैसे हैं. 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: 'जेलर' फिल्म के लिए रजनीकांत, शिव राजकुमार, मोहनलाल और तमन्ना भाटिया की फीस पता चल गई