Salman Khan की अगली फिल्म Battle of Galwan को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म है. सलमान लंबे समय से इस फिल्म के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडटे आया है. रिपोर्ट्स हैं कि इस साल अगस्त से सलमान इसकी शूटिंग पूरे जोर-शोर से शुरू कर देंगे. इसका कुछ हिस्सा मुंबई के स्टूडियो में शूट किया जाएगा. फिल्म के बाकी पार्ट्स लद्दाख में शूट होंगे.
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कब शुरू होगी, पता चल गया
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक बहुत बड़ा सेट तैयार किया जा रहा है.
.webp?width=360)
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक महीने भर की ट्रेनिंग लेने के बाद सलमान अब इस आर्मी बैकग्राउंड पर बनने वाली फिल्म और अपने रोल Colonel Bikumalla Santosh Babu को पर्दे पर निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगस्त के पहले हफ्ते से मुंबई के महबूब स्टूडियो में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बताया कि टीम इस वक्त स्टूडियो में फिल्म का सेट डिज़ाइन कर रही है. जो इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस स्टूडियो में 10 से 12 दिन तक की शूटिंग होगी. इसके बाद सलमान और उनकी पूरी टीम आगे की शूटिंग के लिए लद्दाख जाएगी.
मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''महबूब स्टूडियो का शेड्यूल बहुत ज़रूरी है. लद्दाख में फिल्म के एक्शन सीन को शूट किया जाएगा. उससे पहले फिल्म के कैरेक्टर्स के शुरुआती पलों की शूटिंग इसी स्टूडियो में की जाएगी. इस वक्त आर्ट और प्रोडक्शन की टीम स्टूडियो को इसी समय के लिए तैयार कर रही है. ये सेट भी फिल्म के लिए ज़रूरी है जो इसकी नेरेटिव को आगे लेकर जाएगी.''
सोर्स ने आगे बताया,
''लद्दाख शेड्यूल में फिल्म के इंटेंस सीन्स शूट होंगे. इसमें नाइट शूट्स ज़्यादा होंगे. फाइटिंग सीक्वेंस को फिल्माया जाएगा. सलमान इन शूट्स के लिए मई से तैयारी कर रहे हैं.''
ख़ैर, फिल्म की कहानी चाइना के साथ गलवान वैली में हुई झड़प पर आधारित होगी. ये पहला मौका है जब सलमान पर्दे पर किसी रियल लाइफ कैरेक्टर निभाएंगे. इस रोल के लिए सलमान ने अपना वजन घटाया है. क्रू कट हेयरस्टाइल और मूंछें रखी हैं. शराब और जंक फूड का भी त्याग कर दिया है. अब वो दिन में केवल एक चम्मच चावल और डायट फूट पर गुज़ारा कर रहे हैं.
वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी पर सलमान खान ने कहा-"एक्शन करते-करते बेहोश न हो जाएं"