The Lallantop

मंडे टेस्ट में बाजे-गाजे के साथ पास हुई 'सैयारा'! ओपनिंग डे से भी तगड़ी कमाई कर डाली

'सैयारा' ने सिर्फ 4 दिनों में अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग करने के बाद Saiyaara ने वीकेंड तक अच्छे पैसे छाप डाले. मगर फिल्म कितने दिनों तक टिकेगी, इसका असली अंदाजा सोमवार को ही लगता है. इसलिए जैसे ही सोमवार बीता, हर किसी की नजर इसके टोटल कलेक्शन को जांचने लगी. पता चला कि फिल्म ने अपने चौथे दिन भी 20 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं. यही नहीं मात्र चार दिनों में ये 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो गई.

Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, सैयारा 'मंडे टेस्ट' में पास हो गई है. फिल्मी भाषा में मंडे टेस्ट रिलीज के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. चूंकि शनिवार-रविवार को अक्सर लोगों की छुट्टी होती है. इसलिए फिल्में वीकेंड पर ठीक कमाई कर लेती हैं. मगर सोमवार को दफ्तर दोबारा खुल जाते हैं. यंगस्टर्स स्कूल-कॉलेज जाने लगते हैं. इसलिए सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के लिए खींच लाना बहुत कठिन होता है. मगर 'सैयारा' के केस में ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने सोमवार को भी 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. खास बात ये कि ये आंकड़ा फिल्म के ओपनिंग डे से भी ज्यादा है.

अपडेटेड नंबर्स के मुताबिक रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये डेब्यू एक्टर्स द्वारा अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन है. शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को इसकी कमाई बढ़कर 35.75 करोड़ हो गई. यानी वीकेंड तक इसने 83.25 करोड़ कमा लिए थे. मगर सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा सोमवार को आया. लोगों को इसका अनुमान जरूर था कि ये डबल डिजिट में कमाई करेगी. मगर 22.50 करोड़ का कलेक्शन आउट ऑफ सिलेबस आ गया. फिल्म महज चार दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो गई. सोमवार गुजरने तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 105.75 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है.

Advertisement

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. न्यूकमर्स के मामले में इसने ऋतिक रोशन की 'कहो ना...प्यार है' की कमाई को दो दिन में ही पछाड़ दिया. तीसरे दिन तक ये वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल गई. सोमवार बीतने तक इसने अक्षय कुमार की 'केसरी 2', जिसने 92.53 करोड़ की कमाई की थी, उसे भी पीछे छोड़ दिया. अब पांचवां दिन बीतने तक सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' की 110.1 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड टूटना भी तय है.

वीडियो: अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' पोस्टपोन कर दी, वजह 'सैयारा' है!

Advertisement
Advertisement