The Lallantop

न टीजर, न ट्रेलर, रजनीकांत-आमिर की 'कुली' सीधे थियेटर्स में रिलीज होगी!

रिपोर्ट्स की मानें तो ये मेकर्स की नई स्ट्रैटेजी है, ताकि लोगों में फिल्म को देखने की ललक और बढ़ जाए.

Advertisement
post-main-image
'कुली' को 375 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है.

Rajinikanth की Coolie इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 14 अगस्त को इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा. इसी दिन Hritik Roshan और Jr. NTR की War 2 भी आ रही है. इसलिए मेकर्स ‘कुली’ की हाइप बनाने के लिए तगड़ी स्ट्रैटेजी बना रहे हैं. खबर है कि फिल्म के ट्रेलर और टीजर को लॉन्च करने का फैसला भी टाल दिया गया है. मतलब दर्शक अब इस मूवी को सीधे थिएटर्स में ही देख पाएंगे. 

Advertisement

फिल्म प्रमोशन के लिए टीजर और ट्रेलर जरूरी माध्यम होते हैं. क्योंकि इनकी वजह से लोगों को पता चलता है कि फिल्म किस बारे में है. ताकि वो इसके आधार पर ये राय कायम कर सकें कि ये फिल्म देखनी है या नहीं. इन टीज़र-ट्रेलर्स को तैयार करने में बहुत मेहनत की जाती है. कई मौकों पर ट्रेलर और टीज़र ही फिल्म का भविष्य भी तय करते हैं. मगर 'कुली' के मेकर्स कुछ अलग करना चाहते हैं. पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, इंटरनेट पर चर्चा तेज है कि इस बार फिल्म का टीजर-ट्रेलर लॉन्च नहीं किया जाएगा. क्योंकि मेकर्स को भरोसा है कि फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान तो हैं ही, साथ ही लोकेश कनगराज भी आज के समय के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर हैं. इन लोगों के नाम ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी हैं. हालांकि ‘कुली’ के मेकर्स ने अबतक इस पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा.

 संभवत: मेकर्स ने ‘वॉर 2’ के साथ क्लैश में अपर हैंड पाने के लिए ये तरकीब लगाई है. क्योंकि 'वॉर 2' के बारे में बुनियादी जानकारी सबको है. पब्लिक जानती है कि फिल्म में दो जासूस होंगे, जो किसी मसले पर लड़ेंगे. मगर ‘कुली’ की कहानी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.   

Advertisement

ख़ैर, 'कुली' में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म के इंटरनेशनल थिएट्रिकल राइट्स 68 करोड़ रुपए में बिके हैं. ये तमिल सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी डील है. फिल्म 375 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है. इसमें से 230-240 करोड़ फिल्म तो केवल सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बेचकर ही रिकवर हो चुके हैं. खबर है कि मेकर्स इसे दुनिया के 100 देशों में रिलीज करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो ‘कुली’ इतने बड़े लेवल पर रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म बन जाएगी.

वीडियो: रजीकांत की फिल्म 'कुली' रिलीज के पहले ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है

Advertisement
Advertisement