The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की SSMB 29 की आस लगाए बैठे लोगों के लिए बड़ा अपडेट

Rajamouli, Mahesh Babu के साथ इस फिल्म के लिए कई तरह की वर्कशॉप्स कर चुके हैं लेकिन...

Advertisement
post-main-image
राजामौली और महेश बाबू का ये पहला कोलैबरेशन होगा.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB 29 का जितना इंतज़ार किया जा रहा है, ये पिक्चर उतनी ही आगे खिसकती जा रही है. पिछले कई महीनों से सुनने में आ रहा था कि सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी. मगर अब पता चल रहा है कि इसकी शूटिंग को तीन से चार महीनों के लिए फिर से टाला जा सकता है. क्यों? क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं -

Advertisement

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली, महेश बाबू के साथ इस फिल्म के लिए कई तरह की वर्कशॉप्स कर चुके हैं. सिर्फ यही नहीं क्रू मेम्बर्स के साथ भी वो कई तरह की मीटिंग्स कर चुके हैं. ताकि फिल्म को किस तरह से ट्रीट किया जाना है इसकी जानकारी वो दे सकें. जिस तरह से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा था, ये कहा जाने लगा था कि सितंबर से पिक्चर की शूटिंग जोर-शोर से शुरू हो जाएगी.

मगर रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली फिल्म को फ्लोर पर लाने से पहले पुख्ता तैयारी कर लेना चाहते हैं. ताकि फिल्म के बनने के बाद या उसकी शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की कमी ना रह जाए. टाइम्स नाउ के मुताबिक राजामौली इन दिनों फिल्म डिज़ाइन, इसके विजुअलाइज़ेशन के लिए भी तरह-तरह की तैयारियां कर रहे हैं. टाइम्स ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

Advertisement

''सारी चीज़ें खांके में फिट होने के लिए अभी दो से तीन महीने का समय और लगेगा.''

सोशल मीडिया पर राजामौली का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वैसे तो ये किसी प्रमोशनल वीडियो जैसा है. जिसके अंत में लोग उनसे SSMB 29 पर अपडेट मांगते हैं. मगर कुछ कहने के बजाय राजामौली उन लोगों को डंडे मारने की तैयारी करने लगते हैं. है

ख़ैर, राजामौली एक्टर्स की कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन के काम में लग गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म के विलन Prithviraj Sukumaran होंगे. राजामौली पिछले काफी वक्त से पृथ्वीराज से बातचीत कर रहे थे. पृथ्वीराज पिछले दिनों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नेगेटिव रोल में दिखाई दिए थे.

Advertisement

राजामौली की पिछली फिल्म RRR की सफलता को देखते हुए कई इंटरनेशनल स्टूडियोज़ ने उनके साथ कोलैबरेट करने में दिलचस्पी दिखाई है. इसमें डिज़्नी और सोनी, जैसी बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के नाम शामिल हैं. राजामौली भी किसी विदेशी स्टूडियो के साथ ही ये फिल्म बनाना चाहते हैं. क्योंकि इससे उन्हें इंटरनेशनल टेक्निशियन और क्रू को फिल्म के साथ जोड़ने में आसानी होगी.

SSMB 29 एक जंगल एडवेंचर बताई जा रही है, जिसे 'इंडियान जोन्स' जैसी हॉलीवुड फ्रैंचाइज़ की तर्ज पर बनाया जाएगा. इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा है. इसके अलावा कहानी में रामायण के और भी कई रेफरेंस रखे गए हैं. राजामौली दो साल तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. ये फिल्म 2027 से पहले रिलीज़ होती नज़र नहीं आ रही. 

वीडियो: राजामौली की 1000 करोड़ की फिल्म SSMB29 में महेश बाबू से कौन भिड़ेगा?

Advertisement