The Lallantop

'पुष्पा 2' के पहले गाने ने फैन्स को निराश किया, अब उसे धोने दूसरा गाना आ रहा है!

Pushpa The Rule के पहले गाने Pushpa Pushpa को फैन्स ने पसंद नहीं किया. अब फिल्म के दूसरे गाने को लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि ये हिट गाने Srivalli से मिलता-जुलता होगा.

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा: द रूल' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' बीती 01 मई को रिलीज़ हुआ था.

Allu Arjun की फिल्म Pushpa The Rule साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. फिल्म को लेकर तगड़ी हाइप बनी हुई है. बीती 01 मई को Pushpa 2 The Rule का पहला गाना Pushpa Pushpa रिलीज़ हुआ. ये फैन्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे थे कि मेकर्स ने एक ही गाने में बहुत कुछ शामिल करने की कोशिश की है. गाने से भले ही शिकायत हो, लेकिन इस पर रील्स बननी शुरू हो गई है. खासतौर पर वो स्टेप जहां अल्लू  अर्जुन अपना जूता उतारते हैं. खैर अब फिल्म के दूसरे गाने से जुड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि ये अगले महीने यानी जून 2024 में रिलीज़ होगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

X पर एक यूज़र ने अल्लू अर्जुन के हेड ऑफ कंटेंट शरत चंद्र नायडू से पूछा कि ‘पुष्पा 2’ का अगले गाना कब रिलीज़ होगा. शरत ने जवाब में लिखा: “अगले महीने”. बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जून में रिलीज़ होने वाला ये गाना रोमांटिक होगा. इसे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना के किरदारों पर फिल्माया गया है. मेकर्स का अभी प्लान यही है कि इस गाने को जून में उतारा जाये, लेकिन अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. कुछ जगह ये भी लिखा जा रहा है कि इस गाने को ‘श्रीवल्ली’ की तर्ज़ पर बनाया गया. ‘श्रीवल्ली’, ‘पुष्पा: द राइज़’ के सबसे हिट गानों में से एक था. ‘श्रीवल्ली’ के हिंदी वर्ज़न को जावेद अली ने गाया था. 

Advertisement

बता दें कि ‘पुष्पा 2’ के गानों को देवी श्रीप्रसाद ने कम्पोज़ किया है. सलमान खान के पॉपुलर गाने Dhinka Chika का म्यूज़िक भी उन्होंने ही बनाया था. बाकी वो ‘पुष्पा’ सीरीज़ की पहली फिल्म के लिए भी कम्पोज़ कर चुके हैं. ‘पुष्पा द रूल’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. पहले अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी इसी हफ्ते उतरने वाली थी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उसे दिवाली 2024 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. ‘पुष्पा 2’ कुछ महीनों बाद रिलीज़ होने वाली है. वो बात अलग है कि फिल्म का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. यही वजह है कि मेकर्स रिलीज़ से पहले फिल्म को प्रमोट नहीं करने वाले. फिल्म के लिए पर्याप्त बज़ बन चुका है. गाने, टीज़र और ट्रेलर के बाद वो सीधा फिल्म ही रिलीज़ करेंगे. 

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ‘पुष्पा’ के क्रेज़ चलते इसका तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा. ओरिजनल प्लान के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ के अंत में पुष्पाराज को मार दिया जाता. अल्लू अर्जुन ने खुद तीसरे पार्ट वाली खबर को कंफर्म कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसे ‘पुष्पा: द रोर’ के टाइटल से बनाया जाएगा.  
 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के पहले गाने ने लोगों को निराश कर दिया!

Advertisement

Advertisement