The Lallantop

कार्तिक आर्यन ने ऐसा क्या किया जो लोग उनके खिलाफ भद्देपन पर उतर आए?

कार्तिक पर ऐसे अश्लील आरोप लगाए गए कि उस लड़की को खुद सामने आकर जवाब देना पड़ा.

Advertisement
post-main-image
कार्तिक की तरफ से इस मसले पर कोई बयान नहीं आया हैyou

बीते कुछ समय से Kartik Aaryan को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की खबरें चल रही हैं. लोग उन्हें लेकर अनर्गल बातें लिख रहे हैं. उनका नाम एक लड़की से जोड़ रहे हैं. लिख रहे हैं कि वो लड़की एक नाबालिग है और कार्तिक उसके साथ रिलेशनशिप में थे. बढ़-चढ़कर इस तरह की भद्दी बातें लिखी जा रही हैं. रेडिट से लेकर X तक ये स्वघोषित डिटेक्टिव ऐसे दावे चला रहे हैं. कार्तिक या उनकी टीम ने ऐसे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया. आमतौर पर सेलेब्रिटीज़ भले ही ऐसी बातों पर खुलकर कुछ न कहें, मगर कोई इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर उस ओर इशारा कर देते हैं. कार्तिक की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया. हालांकि जिस लड़की से उनका नाम जोड़ा जा रहा था, अब उसने जवाब दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल कार्तिक ने गोवा के बीच से अपनी एक फोटो शेयर की. इंटरनेट की जनता ने उसका कनेक्शन UK की एक लड़की से ढूंढ लिया. उन्होंने दावा किया कि कार्तिक और वो नाबालिग लड़की साथ में थे. यहां तक कि एक लड़की की प्रोफाइल भी शेयर की जाने लगी. फिर किसी ने स्क्रीनशॉट शेयर किया कि कार्तिक उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. मगर जब ये मामला बढ़ा तो एक और स्क्रीनशॉट चलने लगा. उसमें दावा किया गया कि कार्तिक ने उस अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. लोगों ने उस लड़की के इंस्टाग्राम को स्टॉक किया. पुरानी फोटोज़ खंगालकर उसकी उम्र पता करने की कोशिश की. उनके आधार पर कहा कि वो लड़की नाबालिग है. उसके बाद किसी ने उस लड़की की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया कि कार्तिक आर्यन से दूर रहो, वो अच्छा आदमी नहीं है. इस पर उस लड़की ने जवाब दिया, “मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं”.

कार्तिक आर्यन पर हुई इस पूरी बहस से दो बातें निकलकर आई हैं. एक तो ये कि लोगों ने खुद अपने आप से जांच कर ली और नतीजे पर पहुंच गए. उन्होंने इस कहानी में मौजूद किरदारों के जवाब आने तक का इंतज़ार नहीं किया. दूसरा ये कि कार्तिक के फैन क्लब्स आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें टारगेट करने के लिए नेगेटिव PR किया जा रहा है. उनका कहना है कि दूसरे एक्टर्स कार्तिक की इमेज खराब करने के लिए ऐसे नेगेटिव कैम्पेन चला रहे हैं. इन सभी आरोपों का सच तब तक सामने नहीं आ सकता जब तक कार्तिक या उस लड़की की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आ जाता.                    

Advertisement

वीडियो: अनुराग बासु-कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी ज़िन्दगी है' दोबारा शूट होगी?

Advertisement
Advertisement