The Lallantop

प्रोड्यूसर ने कबूला आपसी मतभेद की वजह से बंद हुई थी सलमान-भंसाली की 'इंशाल्लाह'

2019 में एक फिल्म अनाउंस हुई थी. इसका नाम था 'इंशाल्लाह'. संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट काम करने जा रहे थे. मगर शूटिंग कुछ हफ्ते पहले 'इंशाल्लाह' शेल्व हो गई. कहा गया कि सलमान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज़ हो गए हैं. इसलिए ये फिल्म नहीं बनेगी. संजय लीला भंसाली ने भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर काम शुरू कर दिया. फिल्म बनकर रिलीज़ हो गई. बड़ी सक्सेसफुल रही. मगर पहली बार प्रोड्यूसर जयंतिलाल गड़ा ने 'इंशाल्लाह' पर बात की है. उनकी कंपनी पेन इंडिया इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही थी.

Advertisement
post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान संजय लीला भंसाली. दूसरी तस्वीर फिल्म सांवरिया से, जिसमें सलमान खान कैमियो किया था.

2019 में एक फिल्म अनाउंस हुई थी. इसका नाम था ‘इंशाल्लाह’. संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट काम करने जा रहे थे. मगर शूटिंग कुछ हफ्ते पहले ‘इंशाल्लाह’ शेल्व हो गई. कहा गया कि सलमान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज़ हो गए हैं. इसलिए ये फिल्म नहीं बनेगी. संजय लीला भंसाली ने भी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर काम शुरू कर दिया. फिल्म बनकर रिलीज़ हो गई. बड़ी सक्सेसफुल रही. मगर पहली बार प्रोड्यूसर जयंतिलाल गड़ा ने ‘इंशाल्लाह’ पर बात की है. उनकी कंपनी पेन इंडिया इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'इंशाल्लाह' का अनाउंसमेंट पोस्टर.

‘इंशाल्लाह’ का अनाउंसमेंट पोस्टर.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा को दिए हालिया इंटरव्यू में जयंतिलाल गड़ा ने ‘इंशाल्लाह’ के बारे में बात करते हुए बताया-

”हां, हमने उस फिल्म पर काम शुरू कर दिया था. हालांकि जहां तक मुझे पता है, संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज़ हो गए थे. मुझे एक्ज़ैक्ट्ली नहीं पता कि मामला क्या था. क्योंकि हम इन मैटर्स में नहीं पड़ते. इसलिए वो फिल्म रुक गई और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर काम शुरू हो गया.”

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के वर्ल्ड प्रीमियर पर आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के साथ जयंतिलाल गड़ा (सबसे दाएं).

Advertisement

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के वर्ल्ड प्रीमियर पर आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के साथ जयंतिलाल गड़ा (सबसे दाएं).

जब जयंतिलाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने भंसाली से इस बारे में बात नहीं की. इसके जवाब में उन्होंने कहा-

”नहीं, मैंने वाकई उनसे नहीं पूछा. क्योंकि वो मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं था. ये क्रिएटिव चीज़ें हैं, जो हमारा डोमेन नहीं है.”

कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि अगस्त 2019 में YRF स्टूडियो में भंसाली, सलमान के साथ मॉक शूट कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर उनकी गरारी अटक गई. उस चक्कर में ‘इंशाल्लाह’ लटक गई.

जब सलमान खान से इस फिल्म के शेल्व होने पर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि भंसाली अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं. इसलिए उन्हें अपनी फिल्म वैसे ही बनानी चाहिए, जैसी वो बनाना चाहते हैं. इससे उन दोनों के आपसी संबंध पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

फिल्म 'खामोशी' की शूटिंग के दौरान मनीषा कोईराला और सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली.

फिल्म ‘खामोशी’ की शूटिंग के दौरान मनीषा कोईराला और सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली.

वहीं संजय लीला भंसाली ने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सलमान को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा था-

”मैं उस आदमी की सबसे ज़्यादा रेस्पेक्ट करता हूं, जिसने मेरे लिए ‘खामोशी’ की. जिसने मेरे लिए ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम किया. ‘सांवरिया’ के दौरान मेरे साथ खड़ा रहा. मैं आज जो भी हूं, सलमान उसका ज़रूरी हिस्सा हैं. और इसलिए मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा. अब गेंद उनके पाले में है कि वो कब मेरे साथ काम करना चाहते हैं.’

हालांकि उन्होंने इसमें ये भी जोड़ा कि समय के साथ लोग बदलते हैं. सलमान भी बदले हैं और वो खुद भी बदल गए हैं. चर्चा थी कि भंसाली ऋतिक रौशन और आलिया भट्ट को लेकर ‘इंशाल्लाह’ बनाने की तैयारी में हैं. हालांकि फिलहाल इस मामले में कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही है. संजय लीला भंसाली फिलहाल ‘हीरा मंडी’ नाम की सीरीज़ में व्यस्त हैं. इसके बाद वो ‘बैजू बावरा’ बनाने वाले हैं.

वीडियो देखें: 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement