SS Rajamouli ने SSMB29 से जुड़े किस एक्टर का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया? Dharmendra और Govinda की हेल्थ पर क्या अपडेट है? Ranveer Singh की Dhurandhar का ट्रेलर क्यों पोस्टपोन हुआ? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
राजामौली-महेश बाबू की SSMB 29 से आया प्रियंका चोपड़ा का धांसू फर्स्ट लुक
इस पैन-वर्ल्ड फिल्म से इंडियन सिनेमा में वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा.


# राजामौली की SSMB 29 से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक आउट
राजामौली ने अपनी अगली फिल्म SSMB 29 को लेकर मार्केट में तगड़ा माहौल बना दिया है. 15 नवंबर को फिल्म का लॉन्च इवेंट है. उससे पहले राजामौली ने अपनी लीडिंग लेडी प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है. प्रियंका इस फिल्म में मंदाकिनी नाम का किरदार निभा रही हैं. इस पोस्टर में वो किसी पहाड़ या गुफानुमा जगह पर खड़ी होकर गोली चला रही हैं. फिल्म में उनका लुक बिल्कुल देसी रखा गया है. क्योंकि इस कैरेक्टर पोस्टर में वो पीली साड़ी पहने नज़र आ रही हैं. इस फिल्म से वो इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं.
प्रियंका का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा-
“वो महिला जिसने ग्लोबल स्टेज पर भारतीय सिनेमा को नई परिभाषा दी. स्वागत है, देसी गर्ल! मैं दुनिया को आपके निभाए मंदाकिनी के असंख्य रंगों को देखने का इंतजार नहीं कर सकता.”
# 15 नवंबर को SSMB29 का टाइटल ही नहीं, ट्रेलर भी लाएंगे राजामौली?
SS राजामौली की फिल्म SSMB29 के बारे में घोषणा हुई थी कि इसका टाइटल 15 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. मगर कहानी में एक नया और मज़ेदार ट्विस्ट है. दरअसल जियो हॉटस्टार, जिस पर इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट होना है, उसने X पर एक पोस्ट डाली. इसमें SSMB29 के ट्रेलर लॉन्च का ज़िक्र था. जैसे ही पोस्ट अपलोड हुई, सैकड़ों फैन्स के रिएक्शन आने लगे. कुछ देर बाद ही प्लेटफॉर्म ने ये पोस्ट डिलीट कर दी, और नई पोस्ट डाली. इस बार ट्रेलर शब्द कहीं नहीं लिखा. पोस्ट हटने, नई पोस्ट डलने से कयासों के दौर और तेज़ हो गए. इंटरनेट अलग-अलग थ्योरीज़ चल रही हैं. कुछ लोग इसे राजामौली का गेम प्लान बता रहे हैं. वहीं, कुछ इसे OTT प्लेटफॉर्म की तरफ़ से हुई ग़लती मान रहे हैं. एक थ्योरी फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में चल रही है. इस बारे में इंडिया ग्लिट्ज़ तेलुगु नाम के हैंडल से X पर लिखा गया,
"राजामौली ने सरप्राइज़ प्लान तो किया, मगर कहीं न कहीं चूक हो गई. कोई बात नहीं. आप जो भी लाएंगे, उसके लिए हम तैयार हैं. चाहे वो एक झलक हो. टीज़र हो या ट्रेलर."

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"यदि वाकई 15 नवंबर को SSMB29 का ट्रेलर लॉन्च है, तो फिल्म भी जल्द ही रिलीज़ हो जाएगी. राजामौली हैं तो ऐसे सरप्राइज़ की उम्मीद तो है. 'बाहुबली' एनिमेशन फिल्म का टीज़र भी वो ऐसे ही अचानक ले आए थे."
# 'एलिस इन वंडरलैंड' पर बनेगी म्यूज़िकल फिल्म
चिल्ड्रंस बुक 'एलिस इन वंडरलैंड' पर म्यूज़िकल फिल्म बनने वाली है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक सबरीना कारपेंटर इसकी लीड एक्टर होने के साथ इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं. जेनिफर लोपेज़ की क्राइम फिल्म 'हसलर्स' की डायरेक्टर लोरेन स्कफारिया इसकी स्क्रिप्ट लिख रही हैं. वही इसे डायरेक्ट भी करेंगी.
# गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल हॉस्पिटलाइज़्ड
ख़बर है कि 11 और 12 नवम्बर की दरमियानी रात, गोविंदा को हॉस्पिटलाइज़ किया गया. NDTV के मुताबिक अचानक उनकी तबीयत ख़राब हुई. पहले वो डिसओरिएंट हुए और फिर बेहोश हो गए. परिजन उन्हें जुहू स्थित हॉस्पिटल ले गए. फिलहाल उनके परिवार की तरफ़ से कोई अपडेट नहीं मिला है.
# धर्मेंद्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, घर पर चलेगा इलाज
सीनियर एक्टर धर्मेन्द्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 12 नवम्बर की सुबह 7.30 बजे उन्हें डिस्चार्ज किया गया. धर्मेंद्र के डॉक्टर्स की टीम से डॉ. प्रतीत समदानी के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,
"धर्मेंद्र जी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनके परिवार ने आगे का ट्रीटमेंट घर पर कराने का फैसला लिया है."
# पूरी हो गई प्रभास की 'दी राजा साब' की शूटिंग
प्रभास की 'दी राजा साब' की शूटिंग अब जाकर पूरी हुई है. फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए ये जानकारी दी. प्रभास ने इंडस्ट्री में 23 साल पूरे कर लिए हैं. मारुति ने इस बात जिक्र करते हुए ही ये पोस्ट लिखी. और साथ ही आश्वस्त किया कि 'दी राजा साब' के लिए फैन्स को जितना इंतज़ार करना पड़ा, वो फिल्म आने के बाद याद भी नहीं रहेगा. ये फिल्म 9 जनवरी को रिलीज़ होगी.
# दिल्ली ब्लास्ट, धर्मेंद्र की सेहत के चलते टले मेजर इवेंट्स
दिल्ली के लाल किले पर हुए बम ब्लास्ट और धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत की चलते सिनेमा से जुड़े कई बड़े इवेंट्स टाल दिए गए हैं. पहला है, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च, जो आज मुंबई में होने वाला था. ब्लास्ट में कई लोगों की जान चली गई है. दूसरी तरफ़ धर्मेंद्र क्रिटिकल हैं. 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है. इसके अलावा दो और प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग में बदलाव हुए हैं. ये हैं 'डेल्ही क्राइम 3' और 'कॉकटेल 2'. नेटफ्लिक्स पर कल प्रीमियर होने वाली 'डेल्ही क्राइम 3' की स्पेशल स्क्रीनिंग कैंसल कर दी गई है. और 'कॉकटेल 2' का दिल्ली शेड्यूल भी पोस्टपोन हो गया है.
वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर लॉन्च होने से पहले हुआ लीक











.webp)


.webp)






.webp)