The Lallantop

प्रभास की 'स्पिरिट' के इंटरवल सीक्वेंस में वांगा ऐसा एक्शन रखेंगे कि थिएटर धुआं-धुआं हो जाएंगे

इससे पहले 'एनिमल' के इंटरवल सीक्वेंस में भी वांगा इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. अब वो इससे भी एक कदम आगे जाना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
'स्पिरिट' पर अगले दो सालों तक काम चलेगा. मेकर्स इसे 2027 में ही रिलीज़ करेंगे.

Prabhas स्टारर Spirit से लोगों को काफ़ी एक्सपेक्टेशन है. खासकर इसलिए क्योंकि Sandeep Reddy Vanga इसमें प्रभास को सबसे खूंखार अवतार में पेश करने वाले हैं. इस फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस के लिए उन्होंने जबदस्त एक्शन ब्लॉक प्लान किया है. चर्चित एक्शन कोरियोग्राफर Peter Hein इस सीन को तैयार करेंगे. पीटर इससे पहले Magadheera, Ghajini, Baahubali और Kalki 2898 AD जैसी फिल्मों का भी एक्शन कोरियोग्राफ कर चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक, ये इंटरवल ब्लॉक फिल्म का सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है. प्रभास फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. इस प्री-इंटरवल सीन में वो एक साथ कई दुश्मनों से लड़ते दिखेंगे. चूंकि ये एक A रेटेड फिल्म होने जा रही है, इसलिए इस सीन में दर्शकों को काफ़ी खून-खच्चर देखने को मिलेगा. पीटर हेन और वांगा साथ मिलकर दो हफ़्तों तक इस सीन की शूटिंग करेंगे.

इससे पहले 'एनिमल' के इंटरवल सीक्वेंस में भी वांगा इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. तब हॉल वे वाले सीन में रणबीर कपूर कई दुश्मनों से अकेले लड़ते दिखे थे. खून-खराबे से लबरेज ये सीन फिल्म का मेजर हाइलाइट था. उसकी बड़ी चर्चा भी हुई. ऐसे में वांगा इससे भी कुछ तगड़ा प्लान कर रहे हैं.  'एनिमल' के 'अर्जन वैली' गाने की तरह 'स्पिरिट' के इस सीन में भी दमदार म्यूजिक सुनने को मिल सकता है. खबर है कि वांगा म्यूजिक कम्पोजर हर्षवर्धन रामेश्वर के साथ फिल्म का म्यूजिक पहले ही पूरा कर चुके हैं. हर्षवर्धन ने इससे पहले 'अर्जुन रेड्डी', 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' में भी वांगा के साथ काम किया है.  

Advertisement

'स्पिरिट' को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं टी-सीरीज वाले भूषण कुमार और वांगा के भाई प्रणय रेड्डी वांगा इसके प्रोड्यूसर हैं. प्रभास के अलावा इसमें तृप्ति डिमरी, प्रकाश राज और विवेक ओबेरॉय नज़र आने वाले हैं. विवेक फिल्म के मेन विलन होंगे.

'स्पिरिट' की कास्ट अनाउंसमेंट के दौरान एक साउंड स्टोरी रिलीज़ की गई थी. इसके अनुसार, प्रभास का किरदार अपने बैच का टॉप रैंक आईपीएस ऑफिसर है. मगर फिर कुछ ऐसा होता है, जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ता है. संभव है कि प्रभास के किरदार का खूंखार साइड इस जेल वाले सीक्वेंस के बाद से ही दिखाया जाए. फिलहाल इस फिल्म पर अगले दो सालों तक काम चलेगा. अनुमान है कि मेकर्स इसे 2027 में ही रिलीज़ करें. 

वीडियो: प्रभास देंगे ‘स्पिरिट’ में न्यूड सीन? संदीप रेड्डी वांगा के टीज़र ने बढ़ाई इंटरनेट पर हलचल!

Advertisement

Advertisement