Yash Raj Films अपनी अपकमिंग मूवी War 2 के लिए धड़ाधड़ स्क्रीन्स हथियाने में लगी हुई है. पहले इसके लिए देशभर के सभी 33 IMAX स्क्रीन बुक कर लिए गए. और अब मेकर्स ने Dolby Laboratories के साथ पार्टनरशिप कर इसे डॉल्बी स्क्रीन्स पर रिलीज करने का फैसला किया है. खास बात ये है कि 'वॉर 2' इंडिया की ऐसी पहली फिल्म है, जिसे डॉल्बी सिनेमा में रिलीज किया जाएगा.
ऋतिक रोशन-NTR की 'वॉर 2' से यशराज फिल्म्स एक और इतिहास बनाने जा रही है
1995 में आई 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के दौरान YRF और डॉल्बी ऑडियो में पार्टनरशिप हुई थी.
.webp?width=360)
ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर 'वॉर 2' 14 अगस्त को रिलीज होगी. इस दिन दुनिया के कई देशों में डॉल्बी पर दिखाई जाने वाली ये एकमात्र फिल्म बन जाएगी. इनमें नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड किंग्डम, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, सऊदी अरेबिया और कुवैत जैसे देश शामिल हैं. सबसे ज्यादा डिमांड फिल्म के हिंदी और तेलुगु वर्जन की है. क्योंकि ऋतिक, हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार हैं और NTR तेलुगु फिल्मों के. इसलिए इन दोनों वर्ज़न की डिमांड होना लाज़िमी है.
डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी की मदद से फिल्में बहुत साफ, रंगीन और लगभग असली-सी नजर आती हैं. मूवी देखते वक्त उसकी आवाज आपको चारों तरफ से घेर लेती है. इससे ऐसा लगता है जैसे आप खुद फिल्म का हिस्सा हों. भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पुणे के सिटी प्राइड मॉल में खुला है. जल्द ही ऐसे और भी थिएटर हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उलीक्कल में खुलने वाले हैं. बेसिकली ये फिल्म देखने के आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है कि जब YRF और डॉल्बी इस तरह साथ आए हों. साल 2020 में दोनों ने साथ मिलकर एक म्यूजिक एल्बम निकाला था. नाम था ‘बेस्ट ऑफ YRF’. ये यशराज फिल्म्स के सबसे बेहतरीन गानों का कैटालॉग था. ऐसा करके YRF भारत की पहली म्यूजिक कंपनी बन गई, जिसने डॉल्बी एटमॉस में गाने रिलीज किए. 2013 में आई 'धूम 3' को डॉल्बी एटमॉस में भी रिलीज किया गया था. इसके अलावा 1995 में आई 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' भी डॉल्बी ऑडियो में रिलीज हुई थी. उस दौर में ये बहुत बड़ी बात थी.
वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया