The Lallantop

मोहनलाल की ओरिजनल से पहले अजय देवगन बनाना चाहते थे 'दृश्यम 3', डायरेक्टर ने धमकी दे डाली

'दृश्यम 3' के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने बताया कि अगर अजय देवगन और उनकी टीम ने मलयालम से पहले इसके हिंदी वर्जन को बनाया तो मोहनलाल और उनकी टीम क्या एक्शन लेगी.

Advertisement
post-main-image
'दृश्यम 3' के मलयालम और हिंदी वर्जन को साथ बनाया जाने वाला था. मगर अब ऐसा नहीं होगा.

Mohanlal की Drishyam 3 को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. इस साल की शुरुआत में, जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई है, तभी से लोग ये जानना चाहते हैं कि Jeethu Joseph क्या दिमाग घूमाने वाली स्टोरी बनाने जा रहे हैं. मोहनलाल की ओरिजनल 'दृश्यम 3' की अनाउमेंट के बाद Ajay Devgn वाली 'दृश्यम 3' को लेकर भी मेकर्स के बीच हड़बड़ी मच गई. पहले खबर आई कि फिल्म के दोनों वर्जन साथ बनेंगे. फिर बताया गया कि अजय देवगन अपनी वाली 'दृश्यम 3' का प्रोडक्शन मलायलम वाली से पहले शुरू कर देंगे. मगर हिंदी वाले मेकर्स को जीतू जोसेफ ने धमकी दे डाली. जिसके बाद अजय देवगन और उनकी 'दृश्यम 3' की टीम ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.

Advertisement

दरअसल, 'दृश्यम 3' पिछले कुछ सालों में आई सबसे फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्मों में से एक है. इसका ओरिजनल मलयालम वर्जन ही नहीं बल्कि हिंदी वर्जन भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर है. इसी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए अजय देवगन वाली फिल्म के मेकर्स चाहते थे कि वो मलयालम वाली फिल्म से पहले ही हिंदी का प्रोडक्शन चालू कर दें. ताकि फिल्म जल्दी बने और ओरिजनल वाली से पहले थिएटर्स में उतार दी जाए. मगर जीतू जोसेफ ने उनके इस प्लान पर पानी फेर दिया.

रिसेंटली Mathrubhumi से बात करते हुए जीतू ने बताया कि अगर हिंदी मेकर्स 'दृश्यम 3' को पहले बनाने का सोच रहे हैं तो वो उनसे लीगल तौर पर डील करेंगे. जीतू ने कहा,

Advertisement

''ऐसी डिमांड थी कि 'दृश्यम 3' के हिंदी और मलयालम वर्जन को साथ में बनाया जाए. मगर हमने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. शुरुआत में प्लान था कि हिंदी वर्जन को मलयालम वर्जन के साथ शूट किया जाए. मगर जब हमने इस मामले को लीगल तरीके से डील करने का हिंट दिया तो वो (हिंदी वर्जन के मेकर्स) पीछे हट गए.''

जीतू ने ये भी बताया कि अभी तक इसकी मलयालम स्क्रिप्ट को फाइनल नहीं किया गया है. अक्तूबर तक इस फिल्म का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है. जीतू ने बताया,

''बॉलीवुड वाले इसके हिंदी राइट्स के लिए मुझे बार-बार अप्रोच कर रहे हैं. वो मलयालम वर्जन की स्क्रिप्ट पूरी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उनकी तरफ से ही ये प्रोपोज़ल आया था कि हिंदी और मलयालम वर्जन को साथ-साथ शूट किया जाए. मगर ऐसा हुआ तो उन्हें लीगल पचड़ों में पड़ना पड़ जाएगा. इसलिए उन्होंने अपने फैसले को वापिस ले लिया.''

Advertisement

जीतू ने फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर भी बात की. कहा,

''जब मैंने 'दृश्यम 2' खत्म की तो मैं पहले से ही इसके आगे की कहानी सोच रहा था. फिर जब मोहनलाल ने 'दृश्यम 2' देखी तो मुझसे इसके थर्ड पार्ट को लेकर बात की. उन्होंने पूछा कि क्या इसका तीसरा पार्ट भी होगा? मुझे उस वक्त समझ नहीं आया कि मैं उन्हें क्या जवाब दूं. मैंने उन्हें बताया अगर आगे कभी भी वो सीक्वल करना चाहेंगे तो उसे क्लाइमैक्स से जोड़कर ही आगे बढ़ाया जाएगा. मैंने उनके साथ अपने विचार साझा किए, जो उन्हें बहुत पसंद आए. उन्होंने मुझे इसपर आगे काम करने को कहा. बस इसी तरह सोचते-सोचते 'दृश्यम 3' बन गई.'दृश्यम 3' का क्लाइमैक्स ही था, जो मेरे दिमाग में सबसे पहले आया था.''

ख़ैर, अब देखना होगा फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और ये पिक्चर बनकर, तैयार होकर, थिएटर्स में कब आती है. 'दृश्यम' का ओरिजनल मलायमल वर्जन पहली बार 2013 में आया था. जिसने लोगों का अटेंशन खींचा. फिर इसे कन्नड़ा, तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाया गया. फिर इसका सीक्वल 2021 में आया. उसका भी हिंदी वर्जन बनाया गया. दोनों में ही अजय देवगन लीड रोल में दिखाई दिए थे. 

वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' में तगड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है

Advertisement