The Lallantop

'कन्नप्पा' से प्रभास की फोटो लीक हुई, मेकर्स ने 05 लाख का इनाम घोषित कर दिया

Vishnu Manchu की माइथोलॉजी फिल्म Kannappa से Prabhas का लुक लीक हुआ, अब मेकर्स ने फैन्स से गुज़ारिश की है.

Advertisement
post-main-image
प्रोडक्शन हाउस ने फोटो लीक करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है.

Prabhas का शेड्यूल इन दिनों काफी टाइट है. Kalki 2898 AD की रिलीज़ के बाद वो The Raja Saab पर काम कर रहे हैं. इससे फारिग होने के बाद फिर वो हनु राघवपुडी की फिल्म Fauji पर भी जुट जाएंगे. इसके बाद भी उनके पास दो-चार फिल्में बची हैं. इन बिग बजट फिल्मों से इतर प्रभास का Vishnu Manchu की माइथोलॉजी फिल्म Kannappa में कैमियो भी होगा. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement

प्रभास की इस फोटो के लीक होने के बाद मेकर्स ने अनाउंस किया है कि वो इस तस्वीर के ओरिजनल सोर्स, यानी जिसने भी इस फोटो को लीक किया है और शेयर किया है, उसका नाम बताने वाले या उस तक पहुंचाने वाले को 05 लाख रुपये देने की अनाउंसमेंट कर डाली है. लीगल एक्शन लेने के साथ-साथ कंपनी ने सोर्स बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.

प्रभास की फोटो लीक होने के बाद 24 प्रेम्स फैक्ट्री प्रोडक्शन हाउस ने एक पब्लिक स्टेटमेंट दिया. जिसमें लिखा,

Advertisement

'' 'कन्नप्पा' टीम की तरफ से प्रभास के फैन्स और सपोर्टर्स के अलावा आप सभी लोगों से गुराज़िश है. पिछले आठ सालों से हमने अपना पूरे दिल और जान इस फिल्म में लगा दिया है. दो साल के लंबे प्रोडक्शन के बाद हमारी टीम आप सभी तक एक बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट ला रही है. ये हमारे लिए बहुत दुख की बात है कि हमारे काम की कुछ तस्वीरें चुरा ली गईं और उन्हें लीक कर दिया गया.''

''इस काम से ना सिर्फ हमारे दिल को दुख हुआ है, बल्कि ये हमारी मेहनत पर पानी फिरने जैसा है. इससे वीएएक्स की टीम से जुड़े करीब दो हज़ार लोगों की मेहनत बेकार गई है. जो लगातार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हम ये पता लगा रहे हैं कि हमारा ये काम बाहर कैसे आया. हम लीगल एक्शन लेकर पुलिस कम्प्लेन करके भी इसके पीछे जो ज़िम्मेदार हैं उनका पता लगाएंगे.''

''हम आपसे भी इस मामले में सहायता चाहते हैं. आपसे गुज़ारिश है कि इस लीक फोटो या फुटेज को कहीं भी शेयर ना करें. ताकि हम उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले सकें. जिन्होंने ये किया है. अगर आपमें से किसी के पास भी ये जानकारी हो कि किसने ये किया है तो आप हमें बताएं. हम इसके बदले आपको 5 लाख का रिवॉर्ड देंगे.''

हालांकि प्रभास के वायरल हो रहे लुक को प्रोडक्शन हाउस ने अब सभी प्लेटफॉर्म्स से हटवा दिया है. 'कन्नप्पा', तमिल और तेलुगु लोककथाओं में बहुत प्रसिद्ध हैं. उन्हें शिव का भक्त भी कहा जाता है. इसी पर आधारित है फिल्म 'कन्नप्पा'. जिसमें प्रभास के अलावा अक्षय कुमार, मोहन लाल और काजल अग्रवाल का भी कैमियो होने वाला है. खबर है कि अक्षय, फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाने वाले हैं. इसके अलावा मोहन बाबू, राहुल माधव, मुकेश ऋषि जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. 

वीडियो: अरशद वारसी ने पूरे विवाद के बीच प्रभास पर अब क्या कहा?

Advertisement

Advertisement