Shahrukh Khan की Pathaan ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. पहली फिल्म, जिसने किसी नॉन-हॉलीडे पर रिलीज़ होकर 50 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनलिस्ट कोमला नाहटा के मुताबिक ‘पठान’ ने 57 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 55 करोड़ रुपए कमाए. बाकी 2 करोड़ रुपए फिल्म के डब्ड वर्ज़न से आए हैं.
'पठान' ने कमाई के मामले में भारतीय सिनेमा इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ने KGF 2, 'वॉर' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' सबका रिकॉर्ड तहस-नहस करके रख दिया.

'पठान' से पहले इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-
*KGF 2- 53.95 करोड़ रुपए
*वॉर- 53.35 करोड़ रुपए
*ठग्स ऑफ हिंदुस्तान- 52.25 करोड़ रुपए
ये तो हो गई डोमेस्टिक कलेक्शन की बात. अब आते हैं 'पठान' की वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर. 'पठान' को इंडिया समेत दुनियाभर के 100 से ज़्यादा देशों में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया से बाहर 4.20 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 35 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. इससे 'पठान' का नेट वर्ल्डवाइड कलेक्शन बनता है 92 करोड़ रुपए है. इसमें 'पठान' KGF 2 के आसपास भी नहीं पहुंच सकी. यश स्टारर KGF 2 ने पहले दिन दुनियाभर से 164 करोड़ रुपए फोड़े थे.
'पठान' को लेकर जिस तरह का क्रेज़ देखा है, उस देखते हुए फिल्म के दूसरे दिन भी 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई करने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो शाहरुख खान अपने करियर में पहली बार सिर्फ दो दिनों में देसी टिकट खिड़की से 100 करोड़ रुपए पीट देंगे. जबकि उनकी पिछली तीन फिल्मों 'ज़ीरो', 'जब हैरी मेट सेजल' और 'फैन' का लाइफटाइम कलेक्शन भी 100 करोड़ रुपए तक नहीं पहुंच सका था.
ट्रे़ड एक्सपर्ट्स के मुताबिक 'पठान' रिलीज़ के पहले हफ्ते में 300 करोड़ रुपए का कारोबार करने जा रही है. क्योंकि ये फिल्म बुधवार यानी 25 जनवरी को रिलीज़ हुई. गुरुवार को 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे की छुट्टी होती है. ये चीज़ फिल्म को काफी मदद करेगी. शुक्रवार से ऑफिशिल वीकेंड शुरू हो जाएगा. तमाम नेगेटिविटी और बुरे रिव्यूज़ के बावजूद शनिवार और रविवार को ये फिल्म बड़ा नंबर स्कोर करेगी. कहा जाता है कि किसी फिल्म की असली परीक्षा वीकेंड के बाद यानी सोमवार से शुरू होती है. मगर 'पठान' सोमवार आने से पहले ही ब्लॉकबस्टर होने के रास्ते पर निकल गई है.
'पठान' में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नज़र आते हैं. 'पठान' को 'बैंग बैंग' और 'वॉर' फेम सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: पठान देखकर आए लल्लनटॉप के दो लड़के, सलमान, शाहरुख पर क्यों भिड़ गए?