The Lallantop

बुरी खबर, परेश रावल ने ऐन वक्त पर छोड़ी 'हेरा फेरी 3'!

अब 'हेरा फेरी 3' में कौन करेगा बाबू भैया का रोल?

post-main-image
'हेरा-फेरी 3' का अनाउंसमेंट प्रोमो शूट कर लिया गया था.

जब से Hera Pheri 3 की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से लोग इसके बनने का इंतज़ार करने लगे. कुछ दिनों पहले Akshay Kumar ने अनाउंस किया था कि फिल्म के तीसरे पार्ट को Priyadarshan डायरेक्ट करेंगे. और मूवी में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी होंगे. मगर अब खबर आ रही है कि Paresh Rawal ने ऐन समय पर ये फिल्म छोड़ दी. क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं.

परेश रावल 'हेरा-फेरी' फ्रेंचाइज़ में आइकॉनिक बाबूराव का किरदार निभाते आए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से परेश रावल ने ये फिल्म छोड़ दी है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''परेश रावल और 'हेरा-फेरी 3' के मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस आ गए हैं. जिसका परिणाम ये हुआ कि परेश ने ये फिल्म छोड़ दी है.''

परेश रावल ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि वो अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ये अपने आप में एक बहुत बड़ी और 'हेरा-फेरी' फैन्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि 'हेरा-फेरी' की पिछली दोनों ही फिल्मों में राजू, श्याम और बाबूराव तीनों का ही किरदार बहुत अहम रहा है. परेश रावल ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से फिल्म का लेवल और बढ़ा दिया था. अब तीसरे पार्ट में उनकी कमी बहुत ज़्याद अखरेगी.

उधर, इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ये मना रहे हैं कि मेकर्स एक बार बैठकर फिर से चीज़ों पर काम करें. ताकि परेश रावल को मूवी में वापिस लिया जा सके. साल 2022 में जब 'हेरा-फेरी 3' को बनाने की बात चल रही थी, उस वक्त खबर आई थी कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. इसी वजह से पिक्चर काफी समय से लटकी भी रही. हालांकि बाद में अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राज़ी हो गए थे. अब जनता उम्मीद करेगी कि ऐसा ही कुछ परेश रावल वाले केस में भी हो जाए.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि  IPL 2025 खत्म होने से पहले से 'हेरी फेरी 3' का अनाउंसमेंट टीज़र लॉन्च कर दिया जाएगा. सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र भी किया था. उन्होंने बताया था कि टीज़र शूट कर लिया गया है. रिपोर्ट्स तो ये भी थीं कि फिल्म के लिए पहला सीन शूट कर लिया गया है. अब ऐन मौके पर परेश रावल का फिल्म से निकलना, मेकर्स के लिए भी बहुत चैलेंजिंग होगा. देखना होगा इतने आइकॉनिक रोल के लिए अब वो किसे कास्ट करते हैं?

ख़ैर, साल 2017-18 में 'हेरा फेरी 3' की घोषणा हुई थी. इसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और परेश रावल को कास्ट करने की प्लानिंग चल रही थी. मगर ये फिल्म कई सालों तक शुरू नहीं हो सकी. अब लंबे इंतजार के बाद इस पर पर दोबारा काम शुरू हुआ था. मगर एक बार फिर इसमें अड़चन पड़ती नज़र आ रही है. फिल्म को 2026 में रिलीज़ किया जाना था. अब ये तय समय पर आ पाती है या नहीं, ये वक्त ही बताएगा.

वीडियो: हेरा-फेरी 3 में डायरेक्टर प्रियदर्शन का टच मिलने वाला है