Amitabh Bachchan और Aamir Khan पर लगड़ा फाइन लग गया है. फाइन भी ऐसी Rolls-Royce गाड़ियों के लिए जो उनके पास हैं ही नहीं. ये फाइन लगाया है कर्नाटक रीजनल ट्रांसफर ऑफिस (RTO) ने. अमिताभ और आमिर को मिलाकर इस जुर्माने की रकम है 38 लाख रुपये. मजेदार बात ये है कि इस कहानी में KGF वाला भी एक ट्विस्ट है. आइए समझते हैं कि पूरा मामला है क्या.
KGF बाबू के चक्कर में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पर लगा 38 लाख का जुर्माना
ये जुर्माना इन दोनों सुपरस्टार्स की रॉल्स-रॉयस कार पर लगा है. जिसमें उनकी कोई गलती ही नहीं है.

दरअसल, कर्नाटक RTO ने दो रॉल्स-रॉयस कारों पर 38.26 लाख का फाइन लगा दिया है. आरोप है कि इन गाड़ियों को खरीदने के दौरान रोड टैक्स नहीं भरा गया. इन गाड़ियों के मालिक बेंगलुरु बेस्ड बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन यूसुफ शरीफ हैं. लोकल लोगों के बीच वो 'KGF बाबू' नाम से चर्चित हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका संबंध उसी कोलार गोल्ड फील्ड से है, जो यश स्टारर फिल्म KGF में दिखाया गया था.
मगर इस घटना से अमिताभ और आमिर से क्या ताल्लुक? ताल्लुक ये है कि ये दोनों लग्जरी कार पहले इन्हीं एक्टर्स के पास थीं. अमिताभ जहां रॉल्स-रॉयस फैन्टम के मालिक थे, वहीं रॉल्स-रॉयस घोस्ट आमिर के गैरेज में खड़ी थी. जानकारी के मुताबिक, यूसुफ ने सालों पहले उनसे ये दोनों गाड़ियां खरीद ली थीं. हालांकि इनकी ओनरशिप जरूर ट्रांसफर हो गई, मगर महाराष्ट्र में ये गाड़ियां अब तक इन एक्टर्स के नाम पर ही रजिस्टर्ड हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यूसुफ ने कभी इनके पेपरवर्क पूरे नहीं किए. देखा जाए तो इस हिसाब से ये गाड़ियां फॉर्मली कभी उनके नाम पर हुईं ही नहीं.
अमिताभ वाली रॉल्स-रॉयस फैन्टम 2021 से बेंगलुरु के सड़कों पर दौड़ रही है, वहीं आमिर वाली कार साल 2023 से. कर्नाटक कानून के अनुसार, अगर कोई गाड़ी राज्य में एक साल से ज्यादा समय तक इस्तेमाल की जाती है, तो उसे दोबारा रजिस्टर करवाना होता है. साथ ही उस पर राज्य के हिसाब से रोड टैक्स भी लगता है. इस केस में दोनों रॉल्स-रॉयस एक साल से ज्यादा समय तक कर्नाटक में चलीं जरूर मगर राज्य में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया. ना ही उनका कोई टैक्स भरा गया. इसी वजह से RTO ने अमिताभ वाली कार पर 18.53 लाख और आमिर वाली कार पर 19.73 लाख का जुर्माना लगा दिया है.
वीडियो: आमिर ने 'महाभारत' की कास्ट और शूट पर क्या जानकारी दी?