The Lallantop
Logo

तगड़ा प्रॉफिट कमा रही ‘सैयारा’, इस एक्टर के रिकॉर्ड को कर दिया धवस्त

Saiyaara Box Office Profit: ओपनिंग डे से लेकर सातवें दिन तक इसकी कमाई लगातार डबल डिजिट में होती आई है. इस वक्त 'सैयारा' सोशल मीडिया पर एक बड़ा की-वर्ड बन गया है. फिल्म के बारे में अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Mohit Suri की Saiyaara ने कमाल कर दिया है. न्यूकमर्स की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही गज़ब की कमाई कर डाली है. ओपनिंग डे से लेकर सातवें दिन तक इसकी कमाई लगातार डबल डिजिट में होती आई है. हालांकि सातवें दिन फिल्म की कमाई में ज़रा सी गिरावट हुई. मगर बावजूद इसके Ahaan Panday and Aneet Padda की ये पिक्चर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपय से ऊपर की कमाई कर चुकी है. इस वक्त ‘सैयारा’ सोशल मीडिया पर एक बड़ा की-वर्ड बन गया है. लोग इस फिल्म का रिव्यू और रिएक्शन देखना चाहते हैं. इस फिल्म को देखने के बाद लोग बहुत इमोशनल भी हो रहे हैं. थिएटर के अंदर के वीडियोज भी काफी चर्चा में हैं. फिल्म के बारे में अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement