The Lallantop

प्रतिष्ठित TIFF में दिखाई जाएगी हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल फिल्म 'बयान'

इस फिल्म को खुद हुमा कुरैशी ने प्रोड्यूस किया है. अनुराग कश्यप की 'बंदर' भी इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जानी है.

Advertisement
post-main-image
हुमा कुरैशी इससे पहली भी 'महारानी' नाम की सीरीज़ में काम कर चुकी हैं, जिसमें एक महिला को समाज और राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

Shahrukh Khan कौन सा पॉपुलर फैंटसी कैरेक्टर निभानेवाले हैं? Vishal Bhardwaj और Shahid Kapoor की अगली फिल्म का टाइटल क्या है? Hrithik Roshan की War 2 कौन सा नया इतिहास रचने जा रही है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

#बादशाह ने हनी सिंह को कहा क्रेडिट चोर

बादशाह का एक कमेंट चर्चा में है. इसमें उन्होंने हनी सिंह को क्रेडिट चोर बताया है. दरअसल हनी सिंह के एक फैन ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज़ शेयर कीं. हनी सिंह के वेटलॉस के लिए लिखा - "इन्होंने क्या खाया होगा". जवाब में बादशाह ने कमेंट किया - "क्रेडिट". लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बादशाह ने कहा था कि हनी सिंह का गाना 'ब्राउन रंग...' उन्होंने लिखा था. मगर हनी सिंह ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया.  

Advertisement
badshah
हनी सिंह के फैन ने ट्विटर पर उनकी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो पोस्ट की. कमेंट बॉक्स में बादशाह ने हनी सिंह को एक बार फिर क्रेडिट टेकर कहा. 

#डॉल्बी सिनेमा में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म 'वॉर 2'

यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब YRF की ही अगली फिल्म 'वॉर 2' भी एक नया इतिहास रचने जा रही है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक ये डॉल्बी सिनेमा पर रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी. भारत के साथ ये नॉर्थ अमेरिका, यूके, यूएई, सऊदी अरब और कुवैत में भी रिलीज़ की जाएगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# विन्स गिलिगन बनाएंगे साई-फाई सीरीज़

Advertisement

'ब्रेकिंग बैड' फेम डायरेक्टर विन्स गिलिगन ने अपनी नई सीरीज़ अनाउंस की है.  एप्पल टीवी ने सोशल मीडिया पर 'हैप्पीनेस इज़ कंटेजियस' टाइटल से टीज़र रिलीज़ किया है. ये इसी सीरीज़ का अनाउंसमेंट है. सीरीज़ का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ. मगर द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिलॉसफिकल साई-फाई सीरीज़ होगी. रिया सीहॉर्न इसमें लीड रोल में नज़र आएंगी.

# शाहरुख खान करेंगे 'अली बाबा' का किरदार?

दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स दो सिनेमैटिक यूनिवर्स इन्ट्रोड्यूस करेगी. ये हैं फैंटसी और चिरंजीवी यूनिवर्स. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक फैंटसी यूनिवर्स में अलादिन, सिन्बाद और अलीबाबा की ट्रीलजी बनाई जाएगी. पहली फिल्म 'अली बाबा और चालीस चोर' पर बनेगी. और इसमें लीड रोल के लिए मेकर्स ने शाहरुख खान को अप्रोच किया है. उनके साथ शाहरुख की दो मीटिंग्स हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि 2025 के अंत तक इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

# 'रोमियो' होगा विशाल-शाहिद की फिल्म का टाइटल

विशाल भारद्वाज गैंगस्टर अर्जुन उस्तरा पर फिल्म बना रहे हैं. शाहिद कपूर इसमें लीड हैं. अब तक फिल्म का टाइटल तय नहीं था, मगर पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'रोमियो' नाम फाइनल हो गया है. इस ख़बर के अनुसार पहले 'अर्जुन उस्तरा' और फिर 'इविल' नाम प्रपोज़ किया गया था. मगर चूंकि ये अर्जुन उस्तरा की दीवानगी से भरी लव स्टोरी है, इसलिए 'रोमियो' नाम फाइनल किया गया है. इसमें तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं.

# TIFF के लिए चुनी गई हुमा की 'बयान'

हुमा कुरैशी की थ्रिलर फिल्म 'बयान' टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक ये फिल्म एक ऐसी महिला पर आधारित है जो सत्ता और सिस्टम के खिलाफ़ संघर्ष करती है. हुमा इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं. बिकास रंजन मिश्रा ने इसे डायरेक्ट किया है.

वीडियो: पड़ताल: यो यो हनी सिंह से झुककर गले लगे बादशाह? वायरल फोटो का सच जान लीजिए

Advertisement