The Lallantop

मैडॉक के नए सिनेमैटिक यूनिवर्स में 'अली बाबा' का रोल करेंगे शाहरुख खान!

इस यूनिवर्स में तीन फिल्मों की ट्रिलजी होगी, जहां अलीबाबा के अलावा अलादीन और सिन्बाद की कहानियां भी दिखाई जाएंगी.

Advertisement
post-main-image
दिनेश विजन और अमर कौशिक शाहरुख खान से 2-3 मीटिंग्स भी कर चुके हैं.

Maddock Films की Horror-Comedy Universe पहले ही देश की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ में से एक है. अब Dinesh Vijan की कंपनी दो नए सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू करने जा रही है. इसमें एक तो है Chiranjeevi Universe, जहां हिन्दू धर्मग्रंथों में अमर माने जाने वाले किरदारों की कहानियां होंगी. वहीं दूसरे यूनिवर्स में Arabian Nights से प्रेरित फैन्टेसी कहानियां दिखाई जाएंगी. इसके तहत Aladdin, Sinbad और Alibaba की कहानियों पर ट्रिलजी बनाई जाएगी. खबर है कि Alibaba Aur 40 Chor के लिए Shah Rukh Khan को अप्रोच किया गया है.

Advertisement

'अरेबियन नाइट्स' अरब देशों का एक बहुत ही मशहूर कहानी संग्रह है. इन लोक कथाओं को इस्लामिक गोल्डन एज के समय अरबी भाषा में लिखा गया था. ओरिजिनली इसे 'अलिफ लैला' कहा जाता है, जिसका मतलब है-'एक हजार एक रातें.' 'अलादीन का चिराग', 'अली बाबा और 40 चोर' और 'सिन्बाद द सेलर' इसकी सबसे चर्चित कहानियां हैं. ये कहानियां इतनी पॉपुलर हैं कि इन्हें दुनिया भर की कई किताबों, फिल्मों और नाटकों के रूप में अडैप्ट किया जा चुका है.

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक पिछले दो सालों से इसके इंडियन अडैप्टेशन पर काम कर रहा है. इसे एक सिनेमैटिक यूनिवर्स की तरह डेवलप किया जा रहा है. इसमें अलादीन, सिन्बाद और अलीबाबा पर तीन अलग-अलग फिल्में बनेंगी. इस सीरीज की पहली फिल्म 'अली बाबा और चालीस चोर' होने वाली है. मेकर्स 2025 के अंत तक इसका प्रोडक्शन शुरू कर देंगे. खबर है कि फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है.

Advertisement

2024 में ऐसी खबरें आई थीं कि दिनेश विजन और अमर कौशिक, शाहरुख के साथ एक एडवेंचर फिल्म बनाने वाले हैं. ये फिल्म 'स्त्री' यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी. उस फिल्म से एक नए यूनिवर्स की शुरुआत होगी. लोगों का अनुमान है कि उन्हें 'अली बाबा और 40 चोर' के लिए ही अप्रोच किया गया है. दिनेश इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे. जबकि अमर इस ट्रिलजी के डायरेक्टर होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और उन दोनों के बीच इस सिलसिले में 2-3 मीटिंग्स भी हो चुकी है.

जहां तक 'अली बाबा और 40 चोर' की बात है, ये एक गरीब लकड़हारे अली बाबा की कहानी है. पैसों की तंगी से जूझ रहा अली 40 चोरों के एक गिरोह को एक गुफा में जाते देख लेता है. जांच-पड़ताल करने पर पता चलता है कि वो गिरोह अपनी चोरी का सारा सामान उस गुफा में ही छिपाता था. ये गुफा 'खुल जा सिम-सिम' बोलने पर खुल जाती थी. और 'बंद हो जा सिम-सिम' बोलने पर बंद हो जाती थी. एक दिन उन चोरों की गैर-हाजिरी में अली उस गुफा में चला जाता है और वहां से सोने की चोरी कर लेता है. इसके बाद क्या कुछ होता है, आगे इसकी कहानी है. दुनिया भर में इस विषय पर कई फिल्में बनी हैं. भारत में भी इसके कई वर्जन बन चुके हैं, जिनमें धर्मेन्द्र, संजीव कुमार और अरबाज़ खान जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

वीडियो: डायरेक्टर के साथ दिखे शाहरुख, लोग बोले अब इस फिल्म का अब हिंदी रीमेक होगा

Advertisement

Advertisement