Mohit Suri की Saiyaara ने कमाल कर दिया है. न्यूकमर्स की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही गज़ब की कमाई कर डाली है. ओपनिंग डे से लेकर सातवें दिन तक इसकी कमाई लगातार डबल डिजिट में होती आई है. हालांकि सातवें दिन फिल्म की कमाई में ज़रा सी गिरावट हुई. मगर बावजूद इसके Ahaan Panday and Aneet Padda की ये पिक्चर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपय से ऊपर की कमाई कर चुकी है.
नहीं उतर रहा सिर से 'सैयारा' का बुखार, सात दिनों में 170 करोड़ पार
'सैयारा' ने सात दिनों में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पीछे छोड़ दिया है.

इस वक्त 'सैयारा' सोशल मीडिया पर एक बड़ा की-वर्ड बन गया है. लोग इस फिल्म का रिव्यू और रिएक्शन देखना चाहते हैं. इस फिल्म को देखने के बाद लोग बहुत इमोशनल भी हो रहे हैं. थिएटर के अंदर के वीडियोज़ भी काफी चर्चा में हैं. 'सैयारा' की डिमांड इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि कई जगहों पर फिल्म के शोज़ और बढ़ाए जा रहे हैं. यही वजह है कि पिक्चर ने हफ्ते भर तगड़ी कमाई की और दूसरे हफ्ते भी इसकी अच्छी खासी कमाई होने की उम्मीद है.
इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले गुरुवार यानी सातवें दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 19 करोड़ रुपये की कमाई की है. सात दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 172.5 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड ‘सैयारा’ की कमाई करीब 240 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है. 'सैयारा' की कमाई को आंकड़ों से समझें तो -
पहले दिन - 21.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 26 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 35.7 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 24 करोड़ रुपये
पांचवे दिन - 25 करोड़ रुपये
छठवें दिन - 21.5 करोड़ रुपये
सातवें दिन - 18.75 करोड़ रुपये
टोटल 172.5 करोड़ रुपये
अपने टोटल कलेक्शन के साथ 'सैयारा' ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. करण जौहर की इस फिल्म ने 2023 में 153.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसी स्पीड के साथ अगर 'सैयारा' चलती रही तो वो 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा का टोटल बिज़नेस कर सकती है.
ख़ैर, 'सैयारा' ने पांचवे दिन 25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इसकी के साथ ये फिल्म सबसे बड़ी ट्यूज़डे ग्रॉसर बन गई थी. इसने आमिर खान की 'दंगल' (23.09 करोड़ रुपये), शाहरुख की 'पठान' (23 करोड़ रुपये) और सलमान की 'टाइगर जिंदा है' (21.6 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.
वैसे 'सैयारा' का फुल रिव्यू हमने किया है. आप उसे हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: कौन हैं सैयारा में दिखने वाली अनीत पड्डा? काजोल की फिल्म में किया था साइड रोल