Nitesh Tiwari की Ramayan लंबे समय से चर्चा में है. मेकर्स फिल्म की बजाय सिर्फ खबरें बना रहे हैं. कभी कास्टिंग का झमेला, तो कभी Adipurush वाले विवाद का साया. इन सबसे निपटे तो प्रोड्यूसर आपस में भिड़ गए. फाइनली अब फिल्म को लेकर कुछ पॉज़िटिव बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि 'रामायण' की शूटिंग मार्च 2024 से शुरू होगी.
बड़ी खबर! मार्च 2024 से शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग, प्रोड्यूसर मधु मंटेना को प्रोजेक्ट से अलग होना पड़ा
ढेर सारे विवादों और स्टारकास्ट को लेकर हुए झमेलों के बाद फाइनली Nitesh Tiwari की Ramayan, Ranbir Kapoor के साथ बनने जा रही है.

इस फिल्म के बनने की क्रोनोलॉजी समझिए.
1) 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बताया कि वो रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसे फ्रैंचाइज़ के तौर पर विकसित किया जाएगा. जिसमें दो या तीन फिल्में होंगी. इस फिल्म को मधु मंटेना प्रोड्यूस करने वाले थे. नितेश के साथ वो लगातार फिल्म की स्क्रिप्ट और स्केल पर काम कर रहे थे. मधु मंटेना वही प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने अल्लू अरविंद के साथ मिलकर 'गजनी' प्रोड्यूस की थी. उसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल के साथ मिलकर फैंटम फिल्म्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. विकास पर लगे मी टू के आरोपों के बीच इस कंपनी को डिसबैंड कर दिया गया. इसके तहत बनने वाली आखिरी फिल्म थी 'सुपर 30'.
2) मधु मंटेना 'रामायण' को भी अल्लू अरविंद के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे. 'रामायण' VFX हेवी फिल्म होने वाली थी. इसलिए इन लोगों ने दुनिया की टॉप VFX कंपनी DNEG के मालिक नमित मल्होत्रा को फिल्म से जोड़ा. नमित की कंपनी 'इंटरस्टेलर', 'फर्स्ट मैन', 'टेनेट', 'एक्स मैकिना' और 'ब्लेड रनर 2049' जैसी फिल्मों का VFX बनाने के लिए ऑस्कर जीत चुकी है. रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और 'विक्रम वेधा' का VFX भी इन्हीं की कंपनी ने किया था.
3) नमित को 'रामायण' से जोड़ने के बाद कास्टिंग शुरू हुई. पता चला कि रणबीर कपूर, राम के रोल के लिए फाइनल कर लिए गए. साई पल्लवी सीता का रोल करेंगी. रावण का किरदार यश निभा सकते हैं. और भगवान हनुमान, सनी देओल को बनाए जाने की चर्चा चल रही है. मगर ये चीज़ फाइनल नहीं हो पा रही थी. इस बात को लेकर मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा के बीच मनमुटाव शुरू हो गया. नमित का कहना था कि मधु अपनी फिल्म के लिए कास्ट नहीं लॉक कर पा रहे हैं. इसकी वजह से फिल्म लेट हो रही है. उसी बीच 'आदिपुरुष' रिलीज़ हो गई. जिसके बाद एक्टर्स 'रामायण' में काम करने को लेकर अन-श्योर हो गए. इसमें मधु कुछ नहीं कर सकते थे.
4) अब खबर आ रही है कि इस तू-तू-मैं-मैं से निजात पाने के लिए मधु मंटेना ने पिक्चर छोड़ दी है. नमित मल्होत्रा की कंपनी फिल्म के VFX पर काफी सारा काम कर चुकी है. और लगातार काम चालू है. इसलिए अब वो VFX के साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म को नितेश तिवारी और रवि उद्यावर मिलकर डायरेक्ट करेंगे.
5) रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले छह महीने से 'रामायण' के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. कास्ट भी तकरीबन लॉक हो चुकी है. मार्च 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. अब होगी कि नहीं, ये मेकर्स ज़्यादा बेहतर बता पाएंगे. अगर पिक्चर 2024 में बननी शुरू होती भी है, तो भी 2026 से पहले रिलीज़ होने के इसके चांसेज़ बहुत कम हैं. बाकी देखते हैं.