The Lallantop

प्रभास स्टारर 'द राजा साब' 5 घंटे लंबी, मेकर्स को 2 घंटे की फुटेज काटनी पड़ेगी!

प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए दुनिया का सबसे बड़ा इन्डोर सेट बनाया गया है.

Advertisement
post-main-image
खबरें थीं कि मेकर्स ने 'धुरंधर' और 'रोमियो' से क्लैश अवॉयड करने के लिए 'द राजा साब' को पोस्टपोन कर दिया. मगर खेल कुछ और ही निकला.

Prabhas की एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म आ रही है The Raja Saab. इस फिल्म को लेकर मेकर्स कुछ ठोस राय नहीं बना पा रहे हैं. पहले फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. और अब इसके रनटाइम को लेकर भी संशय बना हुआ है. पहले ऐसी चर्चा थी कि फिल्म 3 घंटे लंबी होगी. मगर प्रोड्यूसर TG Vishwa Prasad के मुताबिक, फिल्म का फर्स्ट कट करीब साढ़े चार घंटे लंबा हो गया है. वो भी तब, जब फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है.

Advertisement

ग्रेट आंध्रा से हुई बातचीत में विश्व प्रसाद ने फिल्म पर कई अपडेट्स दिए. उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर अभी काफी काम होना बाकी है. उन्होंने कहा,

"गाने और थोड़ा पैचवर्क बाकी है. फिल्म की रॉ फुटेज करीब साढ़े चार घंटे की है. कुछ सीन अभी शूट करने बाकी हैं, जो कहानी को आपस में जोड़ेंगे. बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों में इतना लंबा रॉ फुटेज होना आम बात है. मगर हम इसकी लंबाई घटाकर 3 घंटे 15 मिनट या 2 घंटे 45 मिनट तक ला सकते हैं. मगर ये पूरी तरह डायरेक्टर (मारुति) का फैसला होगा."

Advertisement

पहले ये फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. मगर इसी दिन रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और शाहिद कपूर की 'रोमियो' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. ऐसे में मेकर्स ने प्रभास की फिल्म को पोस्टपोन कर दिया. हालांकि नई डेट क्या होगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि ये फिल्म अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज हो सकती है. इस चर्चा पर अब खुद विश्व प्रसाद ने अपना रिएक्शन दे दिया है. उनके मुताबिक,

"बहुत से लोग चाहते हैं कि फिल्म संक्रांति पर रिलीज हो. फैन्स भी चाहते हैं कि उनका हीरो संक्रांति पर दिखाई दे. तेलुगु बिजनेस सर्किल से जुड़े लोगों ने भी हमसे 9 जनवरी को इसे रिलीज करने की रिक्वेस्ट की है. वहीं, हिंदी फिल्म बाजार चाहता है कि हम इसे 5 दिसंबर को रिलीज कर दें."

उन्होंने बताया कि फिल्म पर काम अभी चालू है. संभावना है कि अक्टूबर के अंत तक ये फिल्म पूरी तरह तैयार हो जाए. हाल ही में फिल्म का एक टीजर लॉन्च किया गया था. इसे देखकर अनुमान लगा कि ये एक VFX हेवी फिल्म होने वाली है. इसकी शूटिंग के लिए मेकर्स ने दुनिया का सबसे बड़ा इन्डोर सेट बनाया है. प्रभास के अलावा इसमें निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, संजय दत्त, ऋद्धि कुमार और मालविका मोहनन जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं.  

Advertisement

वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश पर जानिए क्या बोले संजय दत्त?

Advertisement