#1. ड्राइव माय कार रिलीज़ डेट: 01 अप्रैल, 2022 कहां देखें: मुबी
अप्रैल में आने वाली 15 बड़ी फिल्में और सीरीज़, जो आपका वीकेंड बिज़ी रखेंगी
अभिषेक बच्चन दसवीं पास करेंगे और टाइगर श्रॉफ फिर से फिज़िक्स की हत्या करेंगे.
Advertisement

नोट कर लीजिए, अप्रैल में आने वाली फिल्मों और सीरीज़ की लिस्ट.
मार्च के महीने में ‘द बैटमैन’, ‘RRR’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं. ‘रुद्रा’, ‘अनदेखी सीज़न 2’ जैसी सीरीज़ देखने को मिलीं. अप्रैल के महीने में क्या-कुछ रिलीज़ होने वाला है, आइए जानते हैं.
#1. ड्राइव माय कार रिलीज़ डेट: 01 अप्रैल, 2022 कहां देखें: मुबी
94वें अकैडमी अवॉर्ड्स में ‘ड्राइव माय कार’ ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का ऑस्कर अपने नाम किया. कहानी है एक थिएटर डायरेक्टर की, जिसकी पत्नी की डेथ हो चुकी है. उसे हिरोशिमा से बुलावा आता है, कि हमारे लिए एक प्ले डायरेक्ट करो. वहां उसकी मुलाकात मीकासी नाम की लड़की से होती है. दोनों साथ वक्त बिताते हैं. उस दौरान डायरेक्टर की पत्नी के कुछ सीक्रेट सामने आने लगते हैं, जिन्हें शायद वो नहीं जानना चाहता था. ये फिल्म हारुकी मुराकामी की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है.
#1. ड्राइव माय कार रिलीज़ डेट: 01 अप्रैल, 2022 कहां देखें: मुबी
Advertisement
Advertisement
Advertisement