The Lallantop

जब 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने दी थी पार्टी

Aamir Khan की Laal Singh Chaddha में उनकी मां बनने वाली Mona Singh ने बताया, फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर ने सभी को घर बुलाया और कहा, तो क्या हुआ...

Advertisement
post-main-image
मोना सिंह ने आमिर खान के साथ दो फिल्मों में काम किया है.

Aamir Khan की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी Laal Singh Chaddha. जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. मूवी में Kareena Kapoor Khan और Mona Singh जैसे एक्टर्स नज़र आए थे. रिसेंटली मोना सिंह ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने पूरी टीम के लिए एक पार्टी रखी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मोना सिंह ने आमिर खान के साथ  3 Idiots में भी काम किया है. वो खुद को लकी मानती हैं कि उन्होंने आमिर जैसे एक्टर के साथ दो बार काम किया है. Siddharth Kannan को दिए इंटरव्यू में मोना ने आमिर के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को बताया. कहा,

''मैं उन्हें ऐसे कभी कॉल नहीं करती. लेकिन जब हम सेट पर होते हैं तो मैं उनसे बहुत से सवाल पूछती हूं. जैसे- ये स्क्रिप्ट में क्यों ज़रूरी है? ऐसा क्यों है, वैसा क्यों हैं? वो इतने समझदार हैं कि उन्हें सबकुछ पता होता है. वो सब चीज़ को लेकर बहुत सॉर्टेड भी हैं. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं कि उनके साथ दो बार काम करने का मौका मिला है.''

Advertisement

मोना सिंह ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर भी बात की. कहा,

''दुख तो बहुत हुआ था. हमने इतने दिन शूट किया, इतनी अच्छी बॉन्डिंग हुई, इतनी अच्छी पिक्चर बनी मगर थिएटर्स में वो रिस्पॉन्स नहीं मिला. हम सभी थोड़ा टूट से गए थे. मगर फिर नेटफ्लिक्स पर इसे अलग तरीके से रिस्पॉन्स मिला. अचानक से लोग इस फिल्म की बात करने लगे. लोग फिल्म को सराहने लगे.''

मोना सिंह ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने पूरी टीम के लिए पार्टी रखी थी. मोना कहती हैं-

Advertisement

''आमिर सर वो अकेले एक्टर हैं जो फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी पार्टी देते हैं. उन्होंने पार्टी दी क्योंकि वो सभी की मेहनत का सम्मान करना चाहते थे. उन्होंने कहा था, तो क्या हुआ कि फिल्म नहीं चली, हमें सेलिब्रेट करने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने सभी को इन्वाइट किया. उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने की ज़िम्मेदारी ली. इसलिए मैं उनसे बहुत प्यार और उनका बहुत सम्मान करती हूं.''

मोना ने कहा कि जब नेटफ्लिक्स पर पिक्चर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा तो सभी खुश हो गए थे. 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म की बात करें तो इसका बजट करीब 180 करोड़ रुपए था. मगर रिलीज़ के बाद इसने वर्ल्ड वाइड सिर्फ 133 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

वीडियो: अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा नहीं दिखा पा रहीं कमाल

Advertisement