The Legend of Maula Jatt दुनियाभर से खूब पैसे और तारीफ बटोर रही है. Fawad Khan और Mahira Khan स्टारर इस पाकिस्तानी फिल्म को लेकर हिंदुस्तान में भी खूब चर्चा है. खबरें थी कि इसे इंडिया में भी रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट्स थीं कि ये फिल्म 23 दिसंबर को इंडिया में रिलीज़ होगी. मगर अब मामला थोड़ा फंसता दिख रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर ने धमकी दे दी है. उन्होंने कहा है कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को हिंदुस्तान में रिलीज़ नहीं होने देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुस्तान में जो लोग फवाद खान के फैन हैं, वो देशद्रोही हैं.
दुनियाभर में फोड़ने के बाद पाकिस्तानी फिल्म 'मौला जट्ट' इंडिया में रिलीज़ होनी थी, मुश्किल हो गई
MNS के नेता ने कहा इंडिया में नहीं रिलीज़ होने देंगे 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्टा', देशद्रोही पाकिस्तान जाकर देखें.

'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही थी. अब वो उस देश की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने दुनियाभर से 200 करोड़ (पाकिस्तानी) रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली है. करण जौहर से लेकर रणबीर तक इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में प्लान ये था कि इसे इंडिया में भी रिलीज़ किया जाएगा. अच्छे सिनेमा देखने का हक़ सबको है. मगर अब बात सिनेमा से बढ़कर भारत मां तक चली गई है. जैसे ही फिल्म के इंडिया रिलीज़ की खबर आई, मनसे के नेता अमेय खोपकर ने दो ट्वीट किए.
अपने पहले ट्वीट में अमेय लिखते हैं-
''पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को इंडिया में रिलीज़ करने की तैयारी है. ये बहुत नाराज करने वाली बात है कि एक बड़ी इंडियन कंपनी इस प्लान को लीड कर रही है. राज (ठाकरे) साहब के ऑर्डर पर हम इस फिल्म को भारत में कहीं रिलीज़ नहीं होने देंगे.''
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए अमेय ने लिखा-
''फवाद खान के फैंस, देशद्रोही पाकिस्तानी जाकर ये फिल्म देख सकते हैं.''
अमेय के बयान पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. कुछ लोग इसके समर्थन में हैं. मगर सिनेमाप्रेमी लोग बड़े निराश हैं. अब तक प्लान ये था कि फिल्म को लीगल तरीके से सिनेमाघरों में जाकर देखेंगे. मगर अब लक्षण टॉरेंट से डाउनलोड करने देखने वाले ही लग रहे हैं. और फिर इंडिया में पाइरेसी पर रोक लगाने की बात होती है. अगर एक बार घर बैठे टॉरेंट से फिल्म डाउनलोड करके देखने की आदत लग गई, उसके बाद थिएटर्स में जाने की आदत जाती रहती है.
बहरहाल, पिछले दिनों रणबीर कपूर रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की सफलता पर पूरी पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को बधाई दी. साथ ही ये भी कहा कि वो पाकिस्तानी फिल्म में बिल्कुल काम करना चाहेंगे. इसके अलावा करण जौहर ने भी दुबई के मॉल में जाकर ये फिल्म देखी. और उन्होंने भी फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स को कॉन्ग्रैचुलेट किया.
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद और माहिरा के अलावा हुमैमा मलिक और हम्ज़ा अली अब्बास ने भी काम किया है. ये 1980 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'मौला जट्ट' की रीमेक है. इसे पाकिस्तान समेत दुनियाभर में 13 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था.
पाकिस्तानी फिल्म 'द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने दुनियाभर में उड़ा दिया गर्दा!