कुछ दिन पहले Guru Randhawa का गाना Azul रिलीज़ हुआ. ये उनका इंडिपेंडेंट गाना है. भयंकर वायरल हुआ. अभी तक यूट्यूब म्यूज़िक के ट्रेंडिंग चार्ट में चौथे नंबर पर चल रहा है. लोगों ने धड़ल्ले से इस पर रील्स बनाई. गाने में फीचर हुईं Anshika Pandey के फॉलोवर्स अचानक से बढ़े. कुलमिलाकर गाने में काम करने वाले सभी लोगों को फायदा हुआ. मगर इस गाने के साथ बहुत बड़ा मसला है, जिस पर ज़्यादा लोग बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने ये चीज़ पॉइंट ऑइट की और गुरु रंधावा की आलोचना भी की. पूरा मामला बताते हैं.
गुरु रंधावा के गाने 'अज़ूल' के इस भद्देपन पर लोगों ने वाट लगा दी!
ये गाना भले ही ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इसके वीडियो के लिए लोग मेकर्स को कोस रहे हैं.


गाने के वीडियो को एक स्कूल में सेटअप किया गया है. गुरु रंधावा एक फोटोग्राफर के किरदार में नज़र आ रहे हैं. दिखाया जाता है कि वो स्कूल की लड़कियों को शूट करने आए हैं. लेकिन एक कुर्सी खाली है. एक लड़की का इंतज़ार हो रहा है. तभी उस लड़की की एंट्री होती है. उसका रोल अंशिका पांडे ने किया. वो लड़की बास्केटबॉल कोर्ट के बीच में आकर रुकती है. कैमरा उसके शरीर को नीचे से ऊपर तक ट्रैक करता है. इतने में गुरु के किरदार को दिखाया जाता है. वो अपना चश्मा नीचे कर के उस लड़की को ऊपर से नीचे तक आब्जेक्टिफाय करने लगता है. आगे वो लड़की डांस करने लगती है, और गाना शुरू हो जाता है. यही इस गाने के साथ सबसे बड़ी दिक्कत थी. ये नाबालिग स्कूल की लड़की को फैंटेसाइज़ करने की कोशिश करता है.
इस गाने के कमेंट सेक्शन में अधिकांश लोगों ने इस बात को नोटिस नहीं किया. वो गुरु रंधावा के कमबैक की बात कर रहे हैं. गाने की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन जिन लोगों ने इस पहलू पर ध्यान दिया, उन्होंने मेकर्स की जमकर आलोचना की. एक यूज़र ने लिखा,
एक अधेड़ उम्र का आदमी स्कूल आता है और तुरंत ही उसे एक स्कूल की लड़की के प्रति आकर्षण महसूस होता है. और इस बात को रोमैंटिसाइज़ किया जा रहा है?

एक और यूज़र ने लिखा,
तुम्हें एक स्कूल की लड़की से प्यार क्यों हो रहा है?

सालों से पॉप कल्चर में स्कूल गर्ल फैंटसी को प्रमोट किया जाता रहा है. ये प्रॉब्लमैटिक होने के साथ-साथ डराने वाली बात भी है. बीते ज़माने में हॉलीवुड भी अपनी फिल्मों में इसे प्रमोट करता रहा है. लेकिन अब वो इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर हम इसमें कोई आपत्ति नहीं खोज पा रहे हैं. ये चिंता की बात है. बाकी गुरु रंधावा की बात करें तो उनकी या उनकी टीम की तरफ से इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है.
वीडियो: सुरेश रैना और गुरु रंधावा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया था?