The Lallantop

दहेज प्रताड़ना से परेशान लेक्चरर ने अपनी बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, अपनी भी जान दे दी

Dowry Harrassment: महिला लेक्चरर ने पहले पेट्रोल छिड़कर अपनी बेटी को आग लगाई. इसके बाद उन्होंने अपनी भी जान दे दी. मौके से एक पेट्रोल की कैन भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि अभी घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है.

Advertisement
post-main-image
महिला लेक्चरर ने 3 साल की बेटी को आग लगाई और खुद भी जान दी. (India Today)
author-image
अशोक शर्मा

राजस्थान के जोधपुर में एक सरकारी महिला लेक्चरर और उनकी 3 साल की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक संजू ने पहले अपनी बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, इसके बाद खुद भी अपनी जान दे दी. घटना के समय मां और बेटी दोनों घर पर अकेली थीं. संजू के पति पर आरोप है कि वो उन्हें दहेज के लिए परेशान करता था. पोस्टमार्टम के बाद लेक्चरर के मायके वालों को दोनों के शव सौंप दिए गए.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला जोधपुर कमिश्नरेट के सरनाडा गांव का है. शनिवार, 23 अगस्त की सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में संजू की जान गई. इससे एक दिन पहले उनकी बेटी यशस्वी की जलकर मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 22 अगस्त को संजू स्कूल से घर लौटी थी.

संजू ने पहले पेट्रोल छिड़कर अपनी बेटी को आग लगाई. इसके बाद उन्होंने अपनी भी जान दे दी. पुलिस को मौके से एक पेट्रोल की कैन भी बरामद हुई है. इंडिया टुडे से जुड़े अशोक शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच अधिकारी मंडोर के ACP नगेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है.

Advertisement

हालांकि, संजू के माता-पिता ने उनके पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. संजू 2021 से फिटकाशिनी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थीं. घटना वाले दिन उनके पति उन्हें सुबह स्कूल छोड़कर दोपहर 1 बजे लेने आए थे. शाम तक आग लगने की खबर आ गई.

दिलीप और संजू की शादी 10 साल पहले हुई थी. संजू के परिजनों ने आरोप लगाया कि संजू को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और चार-पांच महीने पहले उनका अपने ससुराल वालों से झगड़ा भी हुआ था. शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन, ग्रामीण और समाज के लोग जमा हो गए. ससुराल वाले शव ले जाना चाहते थे, लेकिन संजू के परिजनों ने एतराज जताया था.

वीडियो: निक्की मर्डर केस में पति विपिन भाटी को 14 दिन की जेल, सास भी गिरफ्तार

Advertisement

Advertisement