The Lallantop

जब मीता वशिष्ठ, शाहरुख खान से बात करने गईं और वो उनकी ओर पीठ करके खड़े हो गए

Dil Se फिल्म में Mita Vashisht ने Shah Rukh Khan के साथ काम किया था. उन्होंने बताया, कैसे शाहरुख ने उनके सिर पर पत्थर लगने से बचाया था.

post-main-image
'दिल से' में मीता ने एक आतंकवादी का रोल किया था.

एक्टर Mita Vashisht बीते दिनों लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में पहुंची थीं. यहां मीता ने फिल्म Dil Se में Shah Rukh Khan के साथ स्क्रीन शेयर करने पर बात की. साथ ही उन्होंने शाहरुख की सेंसिब्लिटी का भी ज़िक्र किया. मीता ने 'दिल से' के एक फाइट सीक्वेंस का किस्सा बताया, जिसमें शाहरुख ने उनके सिर पर पत्थर लगने से बचाया था. हालांकि वो सीन एडिट टेबल पर फिल्म से हटा दिया गया था.

मीता ने शाहरुख खान के साथ काम करने पर कहती हैं,  

“हम दिल्ली में हुमायूं टूम्ब में शूट कर रहे थे. वहां बड़े-बड़े पत्थर थे. उस सीन में होता ये है कि मैं भाग रही हूं. अचानक से एक हाथ आता है और मुझे खींचता है. वो शाहरुख का हाथ था. वहां वो मुझे दीवार के सहारे खड़ा करके सवाल-जवाब करता है. वो कहता है कि मैं तुम्हारे सिर के पीछे हाथ रख लूंगा. ताकि जब मैं तुम्हें धकेलूं तो तुम्हारे सिर पर चोट न लगे. वो इतना सेंसिटिव था.”

मीता ने इस बातचीत में आगे बताया, 

"एक सीन में मेरी शाहरुख के साथ हैंड टू हैंड फाइट होनी थी. मणि (रत्नम) सर ने मुझे बहुत खूबसूरत तरीके से समझाया था. अगले दिन जब मैं सेट पर गई. वही हुमायूं टुम्ब वाला एरिया. वहां बहुत भीड़ था. शाहरुख मेरी तरफ पीठ करके खड़ा रहा. मैं जब भी उससे बात करूं, वो पीठ मेरी तरफ कर ले. मैंने उससे पूछा कि तुम घूम क्यों नहीं रहे हो? जब भी मैं बात करने आती हूं तुम मुड़ जाते हो. वहां बहुत ऑडियंस है. तब शाहरुख ने कहा, ‘यही तो प्रॉबलम है. इसीलिए तो मैं पीठ दिखाकर खड़ा हूं’. फिर शॉट के पहले वो एक बार मुड़ा और लोग पागल हो गए. 

'दिल से' में शाहरुख खान के साथ मनीषा कोईराला, प्रीति ज़िंटा, रघुबीर यादव, पियूष मिश्रा और मीता वशिष्ट जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. ये शाहरुख और मणिरत्नम दोनों के ही करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में गिनी जाती है.

वीडियो: शाहरुख के साथ 'कल्कि' के डायरेक्टर ने बताया किस तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं