The Lallantop

टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी, ममता कुलकर्णी से जुड़े 3 बड़े विवाद

Mamta Kulkarni की ज़िंदगी विवादों से भरी रही. कभी फिल्म से निकालने की खबर आई तो कभी अंडरवर्ल्ड से नाम जोड़ा गया.

post-main-image
ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बन गई हैं.

Mamta Kulkarni. 90 के दशक की पॉपुलर हीरोइन. जिनका नाम सिर्फ इनके काम से ही नहीं जुड़ा रहा. बल्कि काम से ईतर कई सारे विवादों से भी घिरा रहा. इन्हीं विवादों के चलते फिल्मों से भी निकाला गया. अब एक बार फिर ममता कुलकर्णी चर्चा में हैं. उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संन्यास की दीक्षा ली है.  वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. अब उनका नया नाम 'श्री यमाई ममता नंद गिरि'  हो गया है. उनके साध्वी बनने की खबरें खूब चल रही हैं. मगर उनकी बीती हुई ज़िंदगी और उनके करियर से जुड़ी कई चीज़ें हम आपको बताते हैं.

ममता कुलकर्णी ने 1992 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'मेरे दिल तेरे लिए थी'. फिर 'करण अर्जुन' से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. वो 'बाजी', 'तिरंगा', 'क्रांतिकारी' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

1. टॉपलेस फोटोशूट

इन फिल्मों से भी पहले ममता का नाम सबसे पहले जिस विवाद में पड़ा वो था उनका टॉपलेस फोटोशूट. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1993 में ममता कुलकर्णी ने एक चर्चित मैग्ज़ीन के लिए टॉलेस फोटोशूट करवाया. जिसके बाद उनके खिलाफ लोगों ने मोर्चा निकाल दिया. मगर कहा ये भी जाता है कि उस वक्त ममता की ये तस्वीर ब्लैक में बिकीं. मगर जब विवाद बहुत ज़्यादा बढ़ गया तो ममता को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ा. मीडिया रिपोट्स में दावा किया जाता है कि ममता ने इस फोटोशूट के लिए 15 हज़ार का जुर्माना भरा था.

2.अंडरवर्ल्ड से जुड़ा नाम, फिल्म से हुईं बाहर

ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जोड़ा गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले ही उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन हो गया था. इसी के चलते उन्हें एक बहुत फेमस फिल्म से निकाल दिया गया था. मगर फिर उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से फोन करवाया. जिसके बाद ही उनको फिल्म में वापिस लिया गया. हालांकि इन खबरों को लेकर कभी आधिकारिक बयान नहीं आया. ममता ने भी इन खबरों को झूठ और गलत ही बताया. इसलिए दी लल्लनटॉप भी इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज बनेंगी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर, नया नाम भी पता चला

3. ड्रग माफिया से शादी

साल 2016 में ममता कुलकर्णी का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया. ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से ममता की शादी करने की खबरें खूब चली. फिर केन्या एयरपोर्ट से पुलिस ममता कुलकर्णी और विकी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसी वक्त 2 हज़ार करोड़ के ड्रग रैकेट का खुलासा भी किया. केस हुआ मगर बाद में ममता को इससे रिहा कर दिया गया. इस बीच ममता कई सालों तक लाइमलाइट से नदारद रहीं.भारत छोड़, विदेश में जा बसीं. ना कभी सामने आईं ना कोई बयान दिया. मगर अब ममता पूरी तरह से मीडिया के बीच हैं. इंटरव्यूज़ दे रही हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी तरह के आरोपों और विवादों को गलत बताया है.

अब ममता, प्रयागराज में हैं. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. उन्होंने संगम किनारे अपने हाथों से पिंडदान किया. इसके बाद खबर आई कि उन्होंने संन्यास की दीक्षा ले ली है. शाम में होने वाले पट्टाभिषेक कार्यक्रम में ममता कुलकर्णी को चादरपोशी की रस्म अदा करके महामंडलेश्वर की पदवी मिल गई.

वीडियो: मैटिनी शो: जब गाने की शूटिंग के बाद ममता कुलकर्णी ने शाहरुख-सलमान को झाड़ दिया था