1. दी गॉन गेम (सीरीज़)
कास्ट: संजय कपूर, अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, श्रिया पिलगांवकर
डायरेक्टर: निखिल नागेश भट्ट
कहां देखें: वूट

'मेड इन हेवन' वाले अर्जुन माथुर ही यहां साहिल बने हैं. फोटो - ट्रेलर
कहानी: 25 मिनट्स के 4 एपिसोड. गुजराल फैमिली की स्टोरी. अलग-अलग शहरों में हैं. और तभी दस्तक दे देता है कोरोना. अब तो चाह के भी नहीं मिल सकते. कोरोना को लेकर डर भी है और अनिश्चितता भी. इसी बीच खबर आती है साहिल की. घर का बड़ा बेटा. अचानक तबीयत खराब होने लगती है. पाता है कि कोरोना पॉज़िटिव है. कुछ समय बाद डेथ भी हो जाती है. पर असली सस्पेन्स अब बनता है. जब फैमिली को साहिल के निशान मिलने लगते हैं. शक होने लगता है कि क्या वाकई कोरोना से ही डेथ हुई है? या फिर डेथ हुई भी है, क्यूंकि डेड बॉडी किसी ने देखी नहीं. ये शो आपको एन्गेज करके रखेगा.