सोशल मीडिया पर Rashmika Mandanna का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से एक महिला के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा चिपका दिया गया था. फिर उसे रश्मिका का वीडियो बताकर वायरल किया. अब ऐसा ही कुछ Katrina Kaif के साथ हुआ है. Tiger 3 में उनके टॉवल वाले फाइट सीक्वेंस के साथ छेड़छाड़ कर, उस तस्वीर को अश्लील बना दिया गया है.
रश्मिका के बाद 'टाइगर 3' से कटरीना कैफ के सीन का डीपफेक फोटो वायरल
Tiger 3 के टॉवल वाले एक्शन सीन में Katrina Kaif के कपड़े को बदलकर उनकी फोटो वल्गर बना दी गई है.

'टाइगर 3' ट्रेलर में एक एक्शन सीक्वेंस है. इसमें कटरीना कैफ के साथ हॉलीवुड एक्टर मिशेल ली नज़र आ रही हैं. ये सीक्वेंस एक टर्किश हमाम में घटता है. जहां ये दोनों महिलाएं तौलिया लपेटकर एक-दूसरे से लड़ती नज़र आ रही हैं. ट्रेलर से कटरीना के फाइट सीक्वेंस वाले हिस्से को काटकर AI की मदद से उसमें बदलाव कर दिए गए हैं. ओरिजिनल सीन में कटरीना ने अपने बदन पर तौलिया लपेटा हुआ है. मगर वायरल डीपफेक वीडियो में उनका कपड़ा बदल दिया गया. तौलिया हटाकर उसकी जगह एक गहरे गले वाला टॉप और साथ में मैचिंग बॉटम पहना दिए गए हैं. जिसकी वजह से ये तस्वीर वल्गर हो गई है. हम आपको एडिटेड तस्वीर नहीं दिखा सकते. कटरीना के जिस फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई है, उसका ओरिजिनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
डीपफेक कोई नई बात नहीं है. मगर आज के समय में AI की मदद से ये सब करना पहले की तुलना में ज़्यादा आसान हो गया है. इसलिए लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं. रश्मिका मंदना का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वो काले रंग के लो कट वेस्ट और शॉर्ट्स में लिफ्ट में घुसती दिखाई दे रही थीं. अभिषेक नाम के शख्स ने जब इस वीडियो को शेयर करते हुए इसकी सच्चाई बताई. साथ में ये भी बताया कि डीपफेक कितनी खतरनाक चीज़ है और ये किसी के भी साथ हो सकता है. जो कि इसे गंभीर चिंता का विषय बनाता है. इस वायरल क्लिप पर अमिताभ बच्चन से लेकर खुद रश्मिका तक ने कमेंट किया.
रश्मिका ने उनके नाम से वायरल किए जा रहे वीडियो के बारे में बात करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा-
“मुझे इस बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है. मेरा डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है. सच कहूं तो इस तरह की चीज सिर्फ मेरे लिए डरावनी नहीं है, बल्कि तकनीक का जिस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है उससे तो हर किसी को इससे खतरा है.”
उन्होंने ये भी लिखा कि आज के समय में उनके परिवार और करीबी लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है. इसलिए वो इस बारे में खुलकर बात कर पा रही हैं. अगर ऐसा उनके साथ स्कूल या कॉलेज के दिनों में होता, तो वो इस सिचुएशन को हैंडल करने के बारे में सोच भी नहीं पातीं. इससे पहले कि और लोग इस तरह की आइडेंटिटी थेफ्ट (किसी की पहचान की चोरी) का शिकार बनें, हमें समाज और समुदाय के तौर पर तुरंत इस मसले पर ध्यान देना होगा.
कटरीना कैफ आने वाले दिनों में 'टाइगर 3' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, रेवती, रिधि डोगरा, रणवीर शौरी और विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो: 'टाइगर 3' ट्रैलर में कटरीना कैफ तौलिया वाले एक्शन सीन में दिखीं, शाहरुख खान फैन्स का घिनापा चालू