सिनेमा की छोटी और बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज की खबरों में पढ़िए 'स्पाइडर मैन नो वे होम' के रिलीज़ से पहले मुंबई में आयोजित होगा ह्यूज फैन इवेंट, 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचेंगे अक्षय-सारा और करण जौहर ने 'कोरोना पार्टी' वाले इल्ज़ाम पर क्या कहा? इनके अलावा भी कुछ ज़रूरी खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं.
1. मुंबई में होगा 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' का फैन इवेंट
टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' कल थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले मुंबई में फिल्म का फैन इवेंट ऑर्गनाइज़ करवाया जा रहा है. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के इस इवेंट में एक साथ बड़ी संख्या में फैन्स स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में इकट्ठे होंगे.
2. 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हो गई
यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. वैराएटी डॉट कॉम के मुताबिक ये फिल्म पहले 7 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब इसे 19 मई 2023 को रिलीज़ किया जाएगा.
3. अगले साल रिलीज़ होगी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार 2'
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार' के सीक्वल पर दशकों से काम चल रहा है. डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने रिसेंटली फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटोज़ देखकर कहा जा सकता है कि इस सीक्वल में अंडर वॉटर सीन्स को दिखाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अवतार 2' को 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
4. प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' के गाने का टीज़र रिलीज़
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'राधे-श्याम' के गाने 'उड़ जा परिंदे' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. कुछ ही घंटो पहले आए इसके टीज़र को यू-ट्यूब पर अब तक 16 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. फुल सॉन्ग 16 दिसंबर को रिलीज़ होगा.
5. फैट शेमिंग मुद्दे पर बनी फिल्म में दिखेंगी हुमा-सोनाक्षी
हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही सतराम रमानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'डबल एक्सएल' में नज़र आएंगी. बॉडी शेमिंग और मोटापे को लेकर दकियानूसी सोच पर बनी इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो कल रिलीज़ किया गया.
मूवी अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.
6. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने रचाई विक्की जैन से शादी
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कल विक्की जैन से शादी कर ली. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.
शादी से पहले अंकिता ने कॉकटेल पार्टी रखी थी, जिसमें कंगना रनौत भी पहुंची थीं.
7. टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' में दिखाई देंगी एली अवराम
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट रहीं एली अवराम जल्द ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में दिखाई देने वाली हैं. एली, मूवी में सेकेंड लीड एक्ट्रेस होंगी.
8. एपी ढिल्लोन के म्यूज़िक कॉन्सर्ट के खिलाफ हुई FIR
मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में एपी ढिल्लोन का म्यूज़िक इवेंट ऑर्गनाइज़ करवाया गया था. जिसमें सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और इब्राहिम अली खान भी थे. रिपोर्ट्स हैं कि इस इवेंट के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. आरोप है कि इस इवेंट में कोविड नॉर्म्स को तोड़ा गया था.
9. IIFA 2022 को इस बार सलमान खान होस्ट करेंगे
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी IIFA ने अपने 22वें एडिशन की अनाउंसमेंट कर दी है. इस बार ये अवॉर्ड शो 18-19 मार्च 2022 को अबू धाबी में होना है. इस बार का अवॉर्ड शो सलमान खान होस्ट करेंगे.
10. पीवी नरसिम्हा राव पर बायोपिक बनाएंगे प्रकाश झा
फिल्ममेकर प्रकाश झा जल्द ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम होगा 'हाफ लायन'.
जो विनय सीतापती की किताब 'हाफ लायन' पर बेस्ड होगी. ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनाया जाएगा.
11. RRR के प्रोड्यूसर संग काम करेंगे मेगा स्टार चिरंजीवी
साउथ स्टार चिरंजीवी जल्द ही वेंकी कुदुमुला की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इसकी अनाउंसमेंट वेंकी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर की. इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे डीवीवी दनाया. जिन्होंने राजा मौली की फिल्म RRR को प्रड्यूस किया है. फिलहाल इस नई फिल्म को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
12. करण जौहर ने दी 'कोरोना पार्टी' वाले मुद्दे पर सफाई
बीते दिनों करण जौहर चर्चा में थे. कहा जा रहा था कि करण ने अपने घर पार्टी रखी थी. जिसके बाद करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर और सीमा खान कोरोना की चपेट में आ गए. अब इस मुद्दे पर करण ने बयान दिया है. इंस्टा पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए करण ने बताया कि उनके और उनके घर वालों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है और घर पर सिर्फ आठ लोगों को बुलाना कोई पार्टी नहीं होती.

करण ने लिखा कि उनके घर पर सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो हुए थे. उनका घर कोरोना का हॉटस्पॉट नहीं है.
13. जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का टीज़र रिलीज़ हो गया
जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का टीज़र आज रिलीज़ हो गया है. जिसे उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया. 28 जनवरी को रिलीज़ होने वाली इस पिक्चर में जॉन के साथ जैकलीन और रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई देंगी.
14. शादी के बाद पहली बार पब्लिक के बीच आए कटरीना-विकी
न्यूली वेड कपल विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद पहली बार साथ नज़र आए. दोनों सवाई माधोपुर से मुंबई पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया.
पैपराज़ी का कटरीना को भाभी जी बुलाने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
15. हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं हरनाज़ संधू
मिस यूनिवर्स बनी हरनाज़ संधू पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब उन्होंने बताया कि वो हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं. संधू का कहना है कि वो सारे स्टीरीयोटाइप्स तोड़कर बिग स्क्रीन पर अपना टैलेंट दिखाना चाहती हैं. अपनी की हुई फिल्मों से लोगों को इंस्पायर्ड करना चाहती हैं.
16. 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' शो को होस्ट करेंगे अर्जुन बिजलानी
एक्टर और 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विनर अर्जुन बिजलानी जल्द ही इंडियाज़ गॉट टैलेंट के मंच पर दिखाई देंगे. अर्जुन इसके नए सीज़न को होस्ट करेंगे. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन ने सेट से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं.
17. स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज़ में वॉलीबॉल कोच बनेंगी रसिका दुग्गल
'मिर्ज़ापुर' और 'दिल्ली क्राइम' जैसी वेब सीरीज़ में दिखने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल जल्द ही वॉलीबॉल कोच के रोल में नज़र आ सकती हैं. खबर है कि वो स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज़ 'स्पाइक' में दिखेंगी. इस सीरीज़ के लिए रसिका ने तीन महीनों तक वॉलीबॉल की ट्रेनिंग ली है. शो की शूटिंग का पहला शेड्यूल हिमाचल में पूरा हो चुका है.
18. 'तारक मेहता' वाले दिलीप जोशी ने बेटी के लिए किया इमोशनल पोस्ट
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर दिलीप जोशी ने अपनी बेटी नियति जोशी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जिसमें वो पूरी फैमिली के साथ नज़र आ रहे हैं. दिलीप ने बेटी के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
19. 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए 'कपिल शर्मा शो' में जाएंगे अक्षय-सारा
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नज़र आने वाले हैं. इसी के प्रमोशन के लिए अक्षय, सारा और डायरेक्टर आनंद एल राय कपिल के शो पर पहुंचे थे. जिसके सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई हैं. ये एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. अगर आप इन खबरों को वीडियो फॉर्म में देखना चाहें तो हमारे यू-ट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं.