साल 1971. वॉशिंग्टन डीसी. अमेरिका की कैपिटल. एक फोन बजता है. जिसे एक भारतीय शख्स उठाता है. दूसरी ओर हैं अमेरिका के तत्कालीन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हेनरी किसिंगर. वो अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन का एक मैसेज देते हैं. जिसे वो शख्स लेकर एक महिला के पास जाता है और कहता है,
'इमरजेंसी' फर्स्ट लुक: इंदिरा गांधी के किरदार में कैसी लग रही हैं कंगना रनौत?
कंगना पहले कह चुकी हैं कि ये इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं. बल्कि, ये फिल्म इमरजेंसी के दौर की कहानी बताएगी.

मिस्टर किसिंगर जानना चाहते हैं कि जब प्रेज़ीडेंट निक्सन फोन लाइन पर आयें, तो क्या वो आपको मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं.
वो महिला मुड़कर जवाब देती हैं,
ठीक है. अमेरिका के प्रेज़ीडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं, सर कहते हैं.
ऐसा जवाब देने वाली वो महिला थीं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. और ये झलक थी एक फिल्म से. जिसका नाम है ‘इमरजेंसी’ (Emergency First Look). जहां कंगना रनौत बनी हैं इंदिरा गांधी. कंगना ने फिल्म से जुड़ा फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया. साथ में लिखा,
Presenting Her who was called Sir.
‘इमरजेंसी’ की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म पर बात करते हुए कंगना ने एक स्टेटमेंट जारी किया था. जहां कहा कि ये फिल्म इंडियन पॉलिटिक्स के उस दौर की कहानी है जिसने पावर शब्द का मतलब बदल दिया. कंगना के मुताबिक उन्होंने फिल्म की रिसर्च पर तसल्ली से मेहनत की. और जब उन्हें लगा कि होमवर्क सॉलिड हो गया है, तभी फिल्म की शूटिंग शुरू की. फिल्म के स्टोरी वाले क्रेडिट में भी आपको कंगना का नाम दिखेगा. फिलहाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक्स का ट्रेंड एक टेम्पलेट बन चुका है. ऐसे में फिल्म पर रिसर्च के दौरान कंगना ये क्लियर कर चुकी हैं कि ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं. बल्कि, ये इमरजेंसी के दौर की कहानी बताएगी. वहीं, फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले लिखा है रितेश शाह ने. जिन्होंने पिछले साल आई ‘सरदार उधम’ जैसी मज़बूत फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा था.
कंगना अपने पॉलिटिकल व्यूज़ की वजह से न्यूज़ में बनी रहती हैं. ऐसे में जब अनाउंस किया गया कि वो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करेंगी, तो उत्सुकता बनना लाज़मी था. कि उनका पोर्ट्रेयल कैसा होगा. फिल्म के फर्स्ट लुक से वो कितनी इंदिरा गांधी लग रही हैं, अब उस पर बात करेंगे.
# जिस आदमी ने चर्चिल बनाया, अब वही इंदिरा बनाएगा
2017 में एक ब्रिटिश फिल्म रिलीज़ हुई, ‘डार्केस्ट आवर’. इस फिल्म का सेंट्रल किरदार था इंग्लैंड का पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल. जिसके किरदार को अपनाया था ‘हैरी पॉटर’ सीरीज़ और ‘द डार्क नाइट’ ट्रिलजी के एक्टर गैरी ओल्डमैन ने. फिल्म के लिए गैरी के काम को सराहा गया. उनके लुक को हूबहू चर्चिल जैसा बताया गया. जिसके लिए फिल्म पर काम करने वाले डेविड मैलिनोस्की ने बेस्ट अचीवमेंट इन मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था. कंगना ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रॉस्थेटिक मेकअप के लिए भी डेविड को बुला भेजा.

प्रॉस्थेटिक की मदद से एक्टर्स के चेहरे की बनावट किरदार के मुताबिक कर दी जाती है. जैसे चेहरे के किसी हिस्से को बदल देना. यहां कंगना के चेहरे को इंदिरा गांधी जैसी बनावट दी गई है. और ऐसा सिर्फ उनके बालों पर एक सफेद लाइन खींचकर नहीं किया गया. उनकी नाक पैनी की गई है. देखकर लग रहा है कि जॉलाइन वाले हिस्से को भी डिज़ाइन किया गया है. बाकी टीज़र में कंगना सिर्फ एक डायलॉग बोलते हुए सुनाई देती हैं. वो पॉज़ लेती हैं. इंदिरा की तरह ही अपने होंठ के आसपास की नसों पर ज़ोर लगाने की कोशिश करती हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक जिज्ञासा तो जगाता है, कि कंगना फिल्म में इस किरदार को कैसे कैरी करती हैं.
फिर भी सिर्फ फर्स्ट लुक के आधार पर कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना जल्दबाज़ी होगा. फिल्म की कहानी लिखने और एक्टिंग करने के साथ-साथ कंगना ने डायरेक्टर वाली कुर्सी भी संभाली है. इससे पहले उन्होंने 2019 में आई ‘मणिकर्णिका’ भी डायरेक्ट की थी.