हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है Kajol. मगर इस नाम के पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. अजय-काजोल, शाहरुख-काजोल... इन जोड़ियों में काजोल की जगह Mercedes नाम होता. अगर काजोल की मां Tanuja ने टोका न होता. दरअसल काजोल के पिता Shomu Mukherjee ने अपनी बेटी के लिए मर्सिडीज़ नाम फाइनल किया था. मगर तनुजा ने साफ़ इनकार कर दिया. पिछले दिनों जब काजोल The Lallantop के विशेष कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तब ये मज़ेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि पिता तो तय किए बैठे थे कि बेटी का नाम मर्सिडीज़ ही रखेंगे. मगर फिर काजोल का नाम काजोल किसने रखा? काजोल ने सुनाई पूरी कहानी...
काजोल के पिता उनका नाम मर्सिडीज़ क्यों रखना चाहते थे?
काजोल की दादी ने उनके जन्म से पहले ही तय लिया था कि उनकी पोती होगी और उसका नाम काजोल होगा.

“मेरा नाम मेरी दादी ने रखा था. उन्होंने एक डायरी में सबके नाम लिखे थे कि मेरे बेटे की एक बेटी होगी. उसका नाम काजोल होगा. मेरे छोटे बेटे को एक बेटा होगा. उसका नाम सम्राट होगा. दादी में डायरी में सबके नाम लिखे थे. उसमें कहां बेटा होगा, कहां बेटी, ये भी लिखा था और उनका नाम क्या होगा. ये भी लिखा था.”
तनुजा ने काजोल के पिता को बेटी का नाम मर्सिडीज़ रखने से कैसे रोका, इसके बारे में काजोल ने कहा,
“मेरे पिता चाहते थे कि मेरा नाम मर्सिडीज़ हो. लेकिन मेरी मां ने बोला- नहीं. ऐसा कुछ नहीं होगा. मेरी प्यारी महाराष्ट्रीयन समझदार मां ने कहा तुम मेरी बेटी का नाम मर्सिडीज़ नहीं रखोगे. मेरे पिता ने कहा अगर कोई शख़्स अपनी कार का नाम अपनी बेटी के नाम से रख सकता है, तो मैं कार के नाम पर अपनी बेटी का नाम क्यों नहीं रख सकता.”
आपको बताते चलें कि लैटिन अमेरिका में मर्सिडीज़ बहुत कॉमन नाम है. लैटिन अमेरिकन साहित्य जगत का बड़ा नाम हैं गैबरियल गार्सिया मार्केज़. उनकी पत्नी का नाम मर्सिडीज़ है. बहरहाल, काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 27 जून को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘मां’ थिएटर्स में लगी हुई है. इसके बाद काजोल 'सरज़मीन' में नज़र आएंगी. कायोज़ ईरानी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और तारा शर्मा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए