The Lallantop

'बाज़ीगर' के सेट पर काजोल ने शिल्पा शेट्टी का ख़ूब मज़ाक उड़ाया, डायरेक्टर ने कसके डांट लगा दी

डेथ वाले इस सीन में काजोल को फूट-फूटकर रोना था. मगर वो बिना रुके हंसे जा रही थीं.

Advertisement
post-main-image
'बाज़ीगर' के सेट पर शिल्पा शेट्टी के डेथ सीन में काजोल हंसे जा रही थी.

साल 1993 में आई फिल्म Baazigar, Shahrukh Khan और Kajol के करियर की बेहद महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. पिछले दिनों जब काजोल The Lallantop के विशेष कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तो बताया इसकी शूटिंग का मज़ेदार किस्सा सुनाया. काजोल ने बताया कि एक सीरियस सीन में उन्हें Shilpa Shetty को देखकर बहुत हंसी आ रही थी. Abbas-Mustan उन्हें सीरियस रहने को कहते रहे. मगर काजोल की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. वो बस शिल्पा की तरफ़ देखतीं और ठहाके लगाने लगतीं. 

Advertisement

इस बातचीत के दौरान काजोल से पूछा गया कि क्या कभी किसी डायरेक्टर ने उन्हें डांट लगाई है, इसके जवाब में काजोल ने ‘बाज़ीगर’ वाला ये किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,

“एक-दो बार हुआ है. ज़्यादातर इमोशनल सीन पर ही हुआ है. बेचारी शिल्पा के साथ हुआ है. जब डेड बॉडी का सीन था. पता नहीं मुझे शिल्पा के पैरों पर बहुत हंसी आ रही थी. मैं कह रही थी कि इतनी नेल पॉलिश कौन लगाता है मरते हुए. मैं हंस-हंस के पागल हो रही हूं और अब्बास भाई मुझे सीरियस कराने की कोशिश कर रहे हैं. कह रहे हैं कि देखो तुम्हें सीन के मूड में आना पड़ेगा. अभी तुम्हें फूट-फूटकर रोना है.”

Advertisement

काजोल ने बताया कि लाख समझाने पर भी उनकी हंसी रुक नहीं रही थी. और फिर आखिरकार अब्बास-मुस्तन को उन्हें डांट लगानी पड़ी. काजोल ने कहा,

“अब्बास भाई मुझे समझाए जा रहे हैं कि मैं सीरियस हो जाऊं. मगर मैं शिल्पा के पैर देखकर बस हंसे जा रही हूं. फिर फाइनली अब्बास भाई ने मुझे डांटा. वो बोले- ‘हंसना बंद करो. सोचो कि तुम्हारी रियल सिस्टर होती तो? तब भी ऐसे हंस रही होती?’ उन्होंने ये कहा, और अचानक से मेरा पूरा मूड फ्लिप हो गया.”

काजोल ने बताया कि ‘बाज़ीगर’ तक उन्हें इस बात की समझ नहीं थी कि वो कर क्या रही हैं. न ही वो स्टारडम के बारे में जानती थीं. काजोल ने कहा,

Advertisement

"मुझे इन चीज़ों की क़द्र भी नहीं थी. और समझ भी नहीं थी. ईमानदारी की बात तो यही है. वैसे भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर जाने के बाद उसका क्या होगा, वो मेरे बस में नहीं है. मेरे कंट्रोल में बस मेरा काम है. वही मैं करती हूं."

‘बाज़ीगर’ में शाहरुख खान और काजोल पहली बार स्क्रीन पर साथ आए. 1993 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में शाहरुख ग्रे शेड के कैरेक्टर में थे. बहरहाल, काजोल की हालिया फिल्मों की बात करें, तो 27 जून को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. इसके बाद वो फिल्म 'सरज़मीन' में नज़र आएंगी. ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और तारा शर्मा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए

Advertisement