The Lallantop

छात्रा के चाचा से खुन्नस थी, महिला टीचर ने भतीजी को फेल कर दिया, शिक्षा मंत्री ने हाथोंहाथ सस्पेंड किया

छात्रा ने दावा किया कि टीचर सविता का उसके चाचा से लाइब्रेरी की किताबों को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर टीचर ने जानबूझकर उसके नंबर काटे. बाद में जब कॉपी की दोबारा जांच कराई गई तो उसे सप्लीमेंट्री दी गई. जबकि उससे कम नंबर लाने वाले छात्र पास हो गए.

Advertisement
post-main-image
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई के दौरान एक सरकारी महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

राजस्थान के कोटा जिले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई के दौरान एक सरकारी महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया. शिक्षा मंत्री के पास 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने लिखित शिकायत लेकर पहुंची थी. इस दौरान बताया गया कि टीचर ने छात्रा के चाचा से निजी विवाद के चलते उसे जानबूझकर फेल कर दिया. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने तत्काल प्रभाव से टीचर को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जनसुनवाई कर रहे थे. 11वीं में पढ़ने वाली आयुषी कुमावत ने एक लिखित शिकायत लेकर उनके पास पहुंची. इस दौरान उसने बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क में पढ़ती है. इस स्कूल में फिजिक्स सब्जेक्ट पढ़ाने वाली टीचर ने उसे जानबूझकर फेल कर दिया. 

छात्रा ने दावा किया कि सविता का उसके चाचा से लाइब्रेरी की किताबों को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर टीचर ने जानबूझकर उसके नंबर काटे. बाद में जब कॉपी की दोबारा जांच कराई गई तो उसे सप्लीमेंट्री दी गई. जबकि उससे कम नंबर लाने वाले छात्र पास हो गए.

Advertisement

छात्रा ने बताया कि उसके 70.40 प्रतिशत अंक थे. इसके बावजूद उसे फेल कर दिया गया. आयुषी की बात सुनते ही मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत स्कूल से जुड़े अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि शिक्षिका सविता मीणा के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. उन्हें APO किया गया था. लेकिन वह कोर्ट से स्टे ले आई थीं.

शिक्षा मंत्री ने कहा,

 "जो होना था, वो हो गया, लेकिन मैं इस मामले में स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि टीचर को तत्काल सस्पेंड किया जाता है. रिपोर्ट मुझे भेजी जाए. बाकी सब मैं देख लूंगा"

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ और व्यक्तिगत रंजिश के लिए इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि छात्रा के भविष्य को देखते हुए सख्त कार्रवाई जरूरी थी. इसके अलावा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में किसी छात्र के साथ इस तरह का अन्याय न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाए.

वीडियो: राजस्थान के जयपुर में पिता ने किया अपनी ही नाबालिग बच्चियों का रेप

Advertisement