The Lallantop

'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा!

ये पहली बार होगा जब शाहरुख खान और रणवीर सिंह किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
2011 में 'डॉन' का सीक्वल आया, जिसके क्लाइमैक्स में ही 'डॉन 3' का हिंट दे दिया गया था.

Don 3 में Shah Rukh Khan की जगह Ranveer Singh को कास्ट करने की खबर से फैन्स थोड़े निराश हुए. लोग केवल शाहरुख को ही इस किरदार में देखना चाहते थे. इसलिए रणवीर की काफी ट्रोलिंग भी हुई. उन्हें इस फिल्म से बाहर करने की मांग भी उठी. हालांकि अब शाहरुख फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है. खबरें हैं कि शाहरुख, 'डॉन 3' में कैमियो करने वाले हैं. यही नहीं, शाहरुख के साथ Priyanka Chopra की भी इस फ्रैंचाइज़ में वापसी होने जा रही है. 

खबर है कि इस फिल्म की हाइप बढ़ाने और ड्रामा एड करने के लिए मेकर्स ये कदम उठा रहे हैं. इंडिया टुडे के एक सोर्स के मुताबिक,

Advertisement

"इस रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन खबर है कि फरहान अख्तर ने शाहरुख खान से खुद बात की. उन्होंने शाहरुख को इस किरदार और इससे जुड़ी कहानी के बारे में बताया. फिलहाल वो अपनी फिल्म 'किंग' में व्यस्त हैं. लेकिन फरहान से अच्छी दोस्ती होने के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है."

अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ये पहली बार होगा जब शाहरुख और रणवीर एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि शाहरुख के अलावा प्रियंका भी इस फ्रैंचाइज़ से दोबारा जुड़ने वाली हैं. ‘डॉन’ के पहले दो पार्ट्स में शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसलिए उनका दोबारा पर्दे पर साथ दिखाई देना फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है.

Advertisement

जहां तक फिल्म की बात है, 2006 में आई 'डॉन' में शाहरुख लीड रोल में थे. 2011 में इसका सीक्वल आया, जिसके क्लाइमैक्स में ही 'डॉन 3' का हिंट दे दिया गया था. इसके बाद लोग 12 सालों तक इंतजार करते रहे. मगर फरहान ने इसका तीसरा पार्ट अनाउंस नहीं किया. और 2023 में जब उन्होंने ऐसा किया, तो उसमें शाहरुख की जगह रणवीर को कास्ट कर लिया. रणवीर के अपोजिट फिल्म में कियारा आडवाणी होने वाली थीं. मगर अब खबरें हैं कि कियारा की जगह फिल्म में कृति सैनन को कास्ट कर लिया गया है. जबकि विलेन के रोल के लिए विकांत मैसी के नाम पर सहमति बनी है. ‘डॉन 3’ से इस फ्रैंचाइज़ को रीबूट किया जाना है. इस फिल्म को फरहान अख्तर खुद डायरेक्टर करेंगे.

वीडियो: रणवीर की 'डॉन 3' की शूटिंग रुकी, इसके जिम्मेदार फरहान अख्तर है

Advertisement
Advertisement