The Lallantop

रील के चक्कर में बच्ची को हवा में लटके एंगल पर बैठाया, वीडियो देख सांस रुक जाएगी

बच्ची की मां भी पिता को नहीं रोकती, उल्टा वो भी उसका साथ देती है. वीडियो में बच्ची के चेहरे पर भी डर को साफतौर पर देखा जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
बांध बारैथा डैम पर लगे आयरन एंगल पर बेटी को बैठाता हुए पिता. (क्रेडिट - सोशल मीडिया)

राजस्थान के भरतपुर से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स रील बनाने के चक्कर में अपनी बेटी की जान जोखिम में डाल देता है. वीडियो में वो अपनी बेटी को डैम के ऊपर लगे एक आयरन एंगल पर बैठाने की कोशिश करता है. इस दौरान वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था, जबकि नीचे नदी में तेज पानी भी बह रहा था. शख्स का नाम उमाशंकर बताया जा रहा है. जब सोशल मीडिया पर लोगों ने पिता की इस लापरवाही को देखा तो वे भी हैरान रह गए. इसकी जमकर आलोचना की.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सुरेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना इलाके का है. 4 जुलाई को उमाशंकर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ बांध बारैथा डैम पहुंचे. इसी दौरान उसने बिना किसी सेफ्टी गियर या रस्सी के बेटी को डैम के ऊपर लगे आयरन एंगल पर लगे बॉक्स में बैठाने की कोशिश की. इस दौरान बच्ची की मां भी पिता को नहीं रोकती, उल्टा वो भी उसका साथ देती है.

इस दौरान वीडियो में बच्ची के चेहरे पर भी डर को साफतौर पर देखा जा सकता है. इसके बाद भी उमाशंकर और उनकी पत्नी बेटी को एंगल पर बैठाते हैं. इसके बाद वे बच्ची से कैमरे की ओर देखने को भी कहता है. साथ में बैकग्राउंड में एक गाना भी बजता सुनाई दे रहा है. गाने के बोल हैं - ‘ये मौसम की बारिश’. देखिए वीडियो

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उमाशंकर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. जब उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर भड़क उठे. कुछ ने माता-पिता को मूर्ख बताया तो किसी ने सोशल मीडिया का प्रभाव बताया. तो कईयों ने पुलिस और प्रशासन से एक्शन लेने को कहा. चौतरफा आलोचनओं को देख उमाशंकर ने अब इस वीडियो को डिलीट कर दिया. हालांकि तब तक वीडियो कई हैंडल्स से शेयर किया जा चुका था.

वहीं, गढ़ी बाजना थाना के अधिकारी पृथ्वी खटाना ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने फोन पर बताया कि इस बांध के किनारे दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. फिलहाल कानूनी कार्रवाई के लिए पति-पत्नी की पहचान की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस पर पुलिस की ओर से कोई एक्शन नही लिया गया है.

वीडियो: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर ने पाकिस्तानी आर्मी, ISI और लश्कर पर क्या खुलासे किये?

Advertisement

Advertisement