The Lallantop

'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी पर सलमान खान ने कहा-"हर घंटे दिक्कत बढ़ती जा रही है"

सलमान इस फिल्म के लिए लद्दाख के ठंडे पानी में शूट करेंगे. 20 में से 7 दिन वो पानी के अंदर ही काम करेंगे.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म के लिए सलमान ने जंक फूड और शराब को भी त्याग दिया है.

Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Battle of Galwan के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसमें वो एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. रोल में ढलने के लिए उन्होंने अपने लुक और फिजिक पर काफी काम किया है. हालांकि 59 की उम्र में उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं. इसका खुलासा खुद सलमान ने किया है. उनके मुताबिक, इस किरदार की तैयारी में हर घंटा मुश्किल से बीत रहा है.

Advertisement

16 जुलाई को सलमान, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के एक इवेंट में गए थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी पर बात की. जवाब ने सलमान ने कहा,

"ये फिजिकली डिमांडिंग है. हर साल, हर महीने, हर दिन, हर घंटे ये और भी मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन फिर आपको अब उसे काफी समय भी देना होगा. पहले एक-दो हफ्ते में हो जाता था. अब थोड़ा-सा ज्यादा समय देना पड़ता है. मैं दौड़ रहा हूं. वर्क आउट कर रहा हूं. किक और पंच वगैरह कर रहा हूं. क्योंकि इस फिल्म में वो सब करने की ज़रूरत है. 'सिकंदर' में अलग तरह का एक्शन था. कैरेक्टर भी अलग तरह का था. लेकिन यहां सब कुछ फिजिकल है. लद्दाख की ऊंचाइयों में इसकी शूटिंग हो रही है. तो ऐसा नहीं कि एक्शन करते-करते बेहोश हो गए. इसलिए ट्रेनिंग करना बहुत जरूरी है."

Advertisement

सलमान ने बताया कि इस फिल्म के लिए वो ठंडे पानी में भी शूट करेंगे. उनके मुताबिक,

"वहां के ठंडे पानी के अंदर भी काम है. फिल्म साइन करते वक्त लगा कि कमाल होगा. लेकिन ये बहुत ही ज्यादा डिफिकल्ट फिल्म है. मैं लद्दाख के उन 20 दिनों में से 7 दिन तो पानी में ही रहूंगा. ठंडा-ठंडा पानी."

बता दें कि सलमान इस फिल्म में कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. चाइना के साथ गलवान वैली में हुई झड़प में वो शहीद हो गए थे. ये पहला मौका है जब सलमान पर्दे पर किसी रियल लाइफ कैरेक्टर को उतार रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपना वजन घटाया है. क्रू कट हेयरस्टाइल और मूंछें रखी हैं. शराब और जंक फूड का भी त्याग कर दिया है. अब वो दिन में केवल एक चम्मच चावल और डायट फूट पर गुज़ारा कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' के डायरेक्टर ने शेयर किया सलमान का पहला वीडियो

Advertisement