The Lallantop

जब होटल की खिड़की से कूद पड़े बोनी कपूर और हंसती रहीं श्रीदेवी

Janhvi Kapoor ने बताया कि Boney Kapoor किस तरह Sridevi को इंप्रेस करते थे और सरप्राइज़ देने के लिए सेट पर पहुंच जाते थे.

Advertisement
post-main-image
इसी इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' (MR. & MRS. MAHI) का प्रमोशन कर रही हैं. इसी प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने हमारे साथ बात की. इसमें उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर के किस्से शेयर किए. बताया कि उनके पिता कितने रोमांटिक थे. कैसे वो श्रीदेवी को सरप्राइज़ देने के लिए फिल्म सेट पर पहुंच जाते थे. जाह्नवी ने इसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जब बोनी बालकनी की खिड़की से कूद गए थे और श्रीदेवी पीछे खड़ी होकर हंस रही थीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

The Lallantop के स्पेशल शो ‘Baithki’ में जाह्नवी आईं थीं. यहां होस्ट सौरभ द्विवेदी ने जाह्नवी से पूछा कि पिता से जाह्नवी की कैसी बॉन्डिंग है? इसके जवाब में जाह्नवी ने कहा, 

“अभी पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड है. पहले…मुझे लगता है कि वो टिपिकल नॉर्थ इंडियन पिता थे. काम में बहुत बिज़ी रहते थे. मम्मी के पीछे तो पागल थे. हमेशा मम्मी को कहते रहते थे कि जब से बच्चे हुए हैं, मुझे अटेंशन नहीं मिल पा रहा है. हर रात 9 बजे हमें किस्से सुनाते. उनकी फेवरेट कहानी ये थी कि कैसे वो मम्मी संग समय बिताते थे. कैसे वो बालकनी में चढ़कर उनसे मिलते. वो काफी रोमांटिक मिज़ाज के इंसान रहे हैं.”

Advertisement

बालकनी वाला किस्सा बताते हुए जाह्नवी ने कहा,

"मुझे लगता है कि किसी शूट के वक्त वो मम्मी को मिलने गए थे. वो फोन पर बात कर रहे थे. हमेशा कहते थे कि मम्मी उनसे फोन पर ज़्यादा बात नहीं करती थीं. मगर पापा की बातें फोन पर सुनती रहती थीं. फोन कभी काटती नहीं थीं. पापा के लिए ये बहुत बड़ा साइन था. एक दिन वो पूरी रात फोन में बात कर रहे थे. मम्मी फोन पर सो गईं. फिर पापा ने ये तय किया कि फ्लाइट लेकर उनके पास जाएंगे. 

शायद बेंगुलुरू या कहीं और शूट चल रहा था. वहां पहुंच कर पापा ने मम्मी को सरप्राइज़ किया.  मगर मम्मी चौंक गईं. उन्होंने बोला कि मुझे 20 मिनट में शूट के लिए निकलना है. मेरी टीम अभी आ जाएगी. इसलिए पापा को वहां से जाना पड़ेगा. फिर पापा ने कहा वो बगल वाले होटल में रुके हैं. यहीं से चले जाएंगे. लेकिन मम्मी ने कहा कि मेरी टीम लिफ्ट से आ रही है. आपको खिड़की से कूद कर अपने होटल जाना पड़ेगा. इतना कहकर मम्मी बहुत हंसने लगी और पापा उन्हें हंसता देख बहुत खुश हो गए."

जाह्नवी ने इसके अलावा भी कई किस्सा सुनाया. अपनी फिल्मों से लेकर पैपरात्ज़ी और आने वाली फिल्मों पर बात की.  उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसमें उनके साथ राजकुमार राव भी नज़र आएंगे. इसे शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

वीडियो: Janhvi Kapoor ने गांधी और अंबेडकर पर ऐसा क्या बोला, जिसे सुनकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे

Advertisement