Imran Khan लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म थी साल 2015 में आई Katti Batti. हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो उस वक्त अपनी फिटनेस को लेकर बहुत इन्सिक्योर थे. उन्हें Hrithik Roshan और Salman Khan जैसी बॉडी चाहिए थी. जिसके लिए वो स्टेरॉयड्स लिया करते थे.
सलमान-ऋतिक जैसी बॉडी के लिए स्टेरॉयड लिया करता था - इमरान खान
Imran Khan ने कहा, मैं जानता था कि मैं 'कैप्टन अमेरिका' जैसी बॉडी नहीं बना पाऊंगा. मेरी 'थॉर' जैसी बॉडी नहीं है.

इमरान ने We Are Yuvaa नाम के यू-ट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने बताया कि मेल एक्टर्स पर भी पब्लिक एपीरिएंस का बहुत प्रेशर होता है. इससे डील करने के लिए कई एक्टर्स अलग-अलग तरह का तरीका अपनाते हैं. इस पर बोलते हुए इमरान ने कहा,
''पिछले कुछ दस से बीस सालों में मेल एक्टर्स पर काफी प्रेशर बढ़ गया है. खासकर जब से इंडस्ट्री में ये सुपरहीरो बॉडी वाला कॉन्सेप्ट आया है. तब से मेल एक्टर्स पर बॉडी बनाने और उसके पब्लिक अपीरिएंस का प्रेशर रहता है. उस वक्त ऋतिक रोशन की वैसी बॉडी हुआ करती थी. सलमान खान और संजय दत्त की भी बहुत मैस्क्युलर बॉडी थी. जब आप उसे बार-बार देखते हैं तो आपको और प्रेशर फील होता है. मुझे भी लगता था कि मुझे भी वैसा ही दिखना है. सोशल ने भी इन चीज़ों को आग की तरह फैला दिया.''
इमरान ने आगे कहा कि वो आर्टिफिशियल सप्लीमेंट्स का उपयोग करके उस तरह की बॉडी बनाई थी. जबकि उन्हें पता था कि उस वक्त उनकी बॉडी सुपरहीरो जैसी नहीं थी. हालांकि बाद में उन्हें ये रियलाइज़ हुआ कि इस तरह से काम नहीं चलेगा. इमरान ने कहा,
''बहुत लंबे समय तक मैं उस तरह की बॉडी चाहता था. मगर मैं जानता था कि मैं 'कैप्टन अमेरिका' जैसी बॉडी नहीं बना पाऊंगा. मेरी 'थॉर' जैसी बॉडी नहीं है. मैंने अपनी पूरी कोशिश भी की इसके लिए. मैंने स्टेरॉयड भी लिए मगर कुछ भी स्थाई नहीं था.''
ख़ैर, इमरान इससे पहले भी कई इंटरव्यूज़ दे चुके हैं. उन्होंने अपनी लाइफ, अपने स्ट्रगल वाले दिन और फिल्म छोड़ने के बाद के अपने समय को लेकर बहुत सारी बातें कीं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनकी एक फिल्म आने वाली थी. जिसका नाम था हैप्पी सिंह. हालांकि इस पर बाद में कोई अपडेट नहीं आया. ये फिल्म बन भी रही है या नहीं इसके बारे में भी कुछ पता नहीं.
वीडियो: जया बच्चन, अरशद वारसी का कौन सा जवाब सुनकर भड़क गईं, क्यो बोलीं?